


खास है इसकी स्ट्रैटिजिक लोकेशन शाहजहांपुर में बनी भारत की पहली नाइट लैंडिंग एयरस्ट्रिप केवल एक तकनीकी उपलब्धि नहीं, बल्कि सामरिक दृष्टि से भी एक निर्णायक कदम है। इसका महत्व और भी बढ़ जाता है जब इसे भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव के संदर्भ में देखा जाए। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को चेताने के लिए भारत का यह कदम न केवल एक सख्त संदेश है, बल्कि आने वाले समय में दुश्मनों को किसी भी मोर्चे पर जवाब देने की तैयारी का प्रतीक भी है। यह इलाका नेपाल की सीमा से सटा हुआ है, और वही नेपाल चीन से भी जुड़ता है। इस लिहाज़ से यह भौगोलिक स्थिति भारत के लिए बेहद अहम हो जाती है। ऐसे में जब पाकिस्तान आतंक का गढ़ बना हुआ है और चीन सामरिक मोर्चे पर लगातार भारत को घेरने की कोशिश कर रहा है, तब शाहजहांपुर की यह स्ट्रैटेजिक लोकेशन भारत की सुरक्षा नीति के केंद्र में आ जाती है। यहां डे और नाइट दोनों तरह की लैंडिंग और टेकऑफ की सुविधा तैयार की गई है, जो भारतीय वायुसेना को किसी भी हालात में चौकन्ना रहने और तुरंत प्रतिक्रिया देने में सक्षम बनाती है। ऐसे माहौल में जब हर रणनीतिक तैयारी को दुश्मनों के लिए एक चेतावनी की तरह देखा जा रहा है, शाहजहांपुर की यह एयरस्ट्रिप न सिर्फ ताकत का प्रतीक है, बल्कि भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति का भी प्रमाण है।#WATCH | Shahjahanpur: The Indian Air Force (IAF) is carrying out a flypast on the Ganga Expressway in Uttar Pradesh.
— ANI (@ANI) May 2, 2025
The exercise is being organised to assess the expressway’s potential as an alternative runway during times of war or national emergencies. pic.twitter.com/pg9Sa2QYHU