
Air Canada : कनाडा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां की सबसे बड़ी एयरलाइन की उड़ानें लगातार रद्द हो रही हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह से ही एयरलाइन के क्रू मेंबर्स हड़ताल पर चले गए हैं, जिसके कारण सैकड़ों उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं।
कनाडा की सबसे बड़ी एयरलाइन में क्रू मेंबर्स की हड़ताल के कारण सैकड़ों उड़ानें रद्द हो गई हैं, जिससे 1 लाख से अधिक यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित हो सकती हैं। संघ विमान के संचालन के दौरान भुगतान और जमीन पर बिताए गए समय के लिए मुआवजे की मांग कर रहा है। एयर कनाडा ने प्रधानमंत्री से मध्यस्थता का अनुरोध किया है, जिसे संघ विरोध कर रहा है।
क्रू मेंबर्स की हड़ताल और लगातार उड़ानों के रद्द होने का सीधा प्रभाव यात्रियों पर पड़ रहा है। माना जा रहा है कि इस कारण 1 लाख से अधिक यात्रियों की यात्रा योजना बाधित हो सकती है।
जानकारी के अनुसार, वर्तमान में अटेंडेंट्स को विमान के संचालन के दौरान भुगतान किया जाता है, और संघ उड़ानों के बीच जमीन पर बिताए गए समय और यात्रियों को विमान में चढ़ने में मदद करने के लिए भी मुआवजे की मांग कर रहा है।
बता दें कि 10,000 से अधिक एयर कनाडा फ्लाइट अटेंडेंट्स का प्रतिनिधित्व करने वाले संघ ने लगभग एक बजे (स्थानीय समय) पर इस हड़ताल के बारे में घोषणा की। इससे पहले इस हड़ताल की चर्चाएं चल रही थीं।
एयरलाइन कंपनी ने प्रधानमंत्री से यह अनुरोध किया है
इधर, अटेंडेंट्स की हड़ताल और यात्रियों को हो रही परेशानियों के बीच, एयर कनाडा ने प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की अल्पसंख्यक लिबरल सरकार से दोनों पक्षों के बीच बाध्यकारी मध्यस्थता का आदेश देने का अनुरोध किया है। हालांकि, कैनेडियन यूनियन ऑफ पब्लिक एम्प्लॉइज ने इस कदम का विरोध किया है।
एयरलाइन ने अपनी प्रस्ताव में क्या कहा
बता दें कि एयरलाइन ने फ्लाइट अटेंडेंट्स के लिए आगामी चार वर्षों में 38 प्रतिशत वेतन वृद्धि की पेशकश की है। इसके तहत पहले साल में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी की बात कही गई है। लेकिन, यूनियन ने इस प्रस्ताव को अपर्याप्त बताया है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को वित्तीय सेवा फर्म टीडी कोवेन के विश्लेषकों ने एक नोट में कहा कि, श्रम विवाद को समाप्त करने के लिए एयरलाइन को एक शांति प्रस्ताव लाना चाहिए, क्योंकि निवेशक चिंतित हैं कि श्रम लागत में बढ़ोतरी से एयरलाइन की सबसे महत्वपूर्ण तिमाही की कमाई पर नकारात्मक असर पड़ेगा।
यह भी पढ़े : Delhi Gangster Suicide : जेल में बंद गैंगस्टर ने की आत्महत्या, पुलिस अधिकारियों में हड़कंप; जांच जारी