
Agra News : दीपावली के अवसर पर आगरा में किरणावली के अभुआपुरा निवासी 17 वर्षीय किशोर आकाश बघेल की कुछ दोस्तों के साथ बाइपास स्थित राना कोल्ड स्टोर के पास बुधवार रात नौ बजे खेल-खेल में पाइप गन से तेज धमाका करने के दौरान दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, आकाश अपने दो से तीन दोस्तों के साथ आतिशबाजी का आनंद ले रहा था। इसी दौरान एक साथी ने पाइप गन से फायर किया, जिसमें पीछे खड़े आकाश के सीने के पास स्टील का टुकड़ा घुस गया। बताया जा रहा है कि उस समय एक दोस्त ने पाइप गन में स्टील का गिलास का टुकड़ा लगाकर धमाका किया था। इस जोरदार आवाज के साथ ही तेज धमाके में गिलास का टुकड़ा पास खड़े आकाश के सीने में घुस गया, जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा।
मौके पर मौजूद स्वजनों ने तुरंत ही उसे पास के ट्यूलिप अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहां से भी उसकी स्थिति को देखते हुए एसएन मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया था, लेकिन पुलिस के समझाने पर गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके सीने से मेटल का एक टुकड़ा निकला है, जो दिल के पास था।
पुलिस ने घटनास्थल से टूटा हुआ स्टील का गिलास भी बरामद किया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को प्राप्त हुआ है, जिसमें साफ दिख रहा है कि धमाका करने से पहले पाइप गन पर चमकीली कोई वस्तु लगी हुई थी।
थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोस्तों ने खेल-खेल में पाइप गन में स्टील का गिलास लगा दिया था। धमाके के दौरान वह फट गया और एक टुकड़ा पास खड़े आकाश के सीने में घुस गया। पुलिस ने स्वजनों से वार्ता कर इस घटना पर कोई आरोप नहीं लगाने को कहा है।












