यूपी के इस जिले में पुलिस ने खरीदे 1200 हेलमेट व 600 बॉडी प्रोटेक्टर, कई जिलों से मंगाई फोर्स

आगरा। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर हाल ही में हुए हमले के बाद पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सक्रिय कदम उठाए हैं। 12 अप्रैल को कुबेरपुर के पास गढ़ी रामी में आयोजित क्षत्रिय करणी सेना के रक्त महास्वाभिमान सम्मेलन के मद्देनज़र सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

पुलिस प्रशासन ने खरीदे 1200 हेलमेट व 600 बॉडी प्रोटेक्टर

आगरा जिले में पुलिस ने सम्मेलन के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मौजूदा इंतजामों में सुधार किया है। इसके तहत दो हजार डंडे, 1200 हेलमेट और 600 बाडी प्रोटेक्टर खरीदे गए हैं। प्रशासन ने आसपास के जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल और पीएसी की मांग की है ताकि सुरक्षा की किसी भी प्रकार की चूक को रोका जा सके। सांसद के आवास पर तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी जबकि समस्त रास्तों पर बैरियर लगाए जाएंगे।

26 मार्च को राणा सांगा पर सांसद सुमन की टिप्पणी के बाद क्षत्रिय करणी सेना द्वारा प्रदर्शन किया गया था, जिसमें उग्र युवाओं ने सांसद के आवास पर हमला किया था। ऐसे में इस सम्मेलन से पहले सुरक्षा को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है।

जगह-जगह ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी

सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए दंगा नियंत्रण का प्रशिक्षण ले चुके पुलिस कर्मियों को प्रमुखता से ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा। CCTV कैमरों की मदद से निगरानी रखी जाएगी और साइबर सैल के साथ इंटेलिजेंस एजेंसियों को भी अलर्ट किया गया है।

डीसीपी पश्चिम जोन अतुल शर्मा और डीसीपी शहर सोनम कुमार ने सुरक्षा व्यवस्थाओं की पूर्ण तैयारी की पुष्टी की है। कार्यक्रम के दौरान अराजकतत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की योजना बनाई गई है।

12 अप्रैल को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और पुलिस प्रशासन इस बात के लिए तत्पर है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति का सामना किया जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर