
आगरा। अछनेरा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह हुए एक सड़क हादसे में दो युवकों का करुणांत हो गया। दक्षिणी बाईपास के रायभा कट पर किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारे जाने से बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दक्षिणी बाईपास के इस पॉइंट पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, लेकिन एनएचएआई की ओर से इन्हें रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है।
बता दें कि अछनेरा थाना क्षेत्र के रायभा गांव का निवासी लगभग 20 वर्षीय लोकेंद्र बघेल पुत्र राजेंद्र सिंह और फरह क्षेत्र के किरारी ओल निवासी भूदेव बघेल का पुत्र हेतराम (25 वर्ष) बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। रायभा कट के पास इनकी बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वाहन ने बाइक को इतनी जोर से टक्कर मारी कि बाइक चकनाचूर हो गई थी और उसका एक पहिया अलग हो गया था। टक्कर मारने वाले वाहन को उसका चालक दौड़ा ले गया।
हादसा होने पर मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई।
अछनेरा पुलिस भी पहुंच गई और दोनों शवों का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूचना मिलने पर मृतकों के परिजन भी पहुंच गये थे और सभी का रो-रो कर बुरा हाल था। बता दें कि दक्षिणी बाईपास का रायभा कट पार करना बहुत खतरनाक है। किरावली से रायभा की ओर जाने वाला मार्ग बाईपास को क्रॊस करता है। इस रोड से गुजरने वाले वाहन बाईपास पर तेजी से दौड़ते वाहनों की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। पिछले दिनों एक जूता फैक्ट्री से काम कर लौटते मजदूरों से भरी मैक्स गाड़ी को एक यात्री बस ने इसी पॊइंट पर रौंद दिया था, जिसमें कई मजदूरों की मौत हो गई थी।