
आगरा। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आगरा के होटल व्यापारियों ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी वह पाकिस्तानी पर्यटकों को अपने होटल में ठहरने नहीं देंगे। व्यापारियों के इस एलान के बाद हटलों के बाहर एक नोटिस भी चिपकाई गई है।
नोटिस में लिखा- ‘पाकिस्तानी पर्यटकों को प्रवेश नहीं’
आगरा के होटल व्यवसायियों ने होटल के बाहर कई पोस्टर लगाए हैं, जिन पर लिखा है, “पाकिस्तानी पर्यटकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।” स्थानीय होटल व्यवसायी सिद्धार्थ अरोड़ा ने कहा, “हम पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। भले ही अभी यहां कोई पाकिस्तानी न हो, लेकिन हम भविष्य में भी उन्हें होटल में कमरा नहीं देंगे।”
यूपी से वापस भेजे जा रहें पाकिस्तानी नागरिक
बता दें कि यूपी में पाकिस्तानी नागरिकों को उनके देश वापस भेजने का कार्य भी शुरू हो गया है। प्रयागराज से एक पाकिस्तानी महिला को शुक्रवार को वापस भेजा गया, जबकि तीन अन्य महिलाएं शनिवार को लौटेंगी। वाराणसी में कुल 10 पाकिस्तानी नागरिकों में से एक को शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना किया गया। मुजफ्फरनगर में 30 पाकिस्तानी नागरिकों में से 26 दीर्घकालिक वीजा पर हैं, जबकि चार अल्पकालिक वीजा पर रह रहे हैं। अल्पकालिक वीजा पर रह रहे चारों पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा गया है।