आगरा : रेस्टोरेंट के अंदर घुसकर मालिक की गोली मारकर हत्या, भाई घायल, हत्यारे फरार

मृतक की फाइल फोटो

आगरा। ताजनगरी क्षेत्र देर रात गोलियों की आवाज़ से दहल उठा। जब दो बाइक सवार युवकों ने एक रेस्टोरेंट में घुसकर संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक का भाई भी हमले में घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। घटना से आक्रोशित लोगों ने थाना ताजगंज पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

मृतक गुलफाम (27) अपने भाई सैफ अली के साथ मिलकर ताजनगरी क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट चलाता था। सैफ के अनुसार, रात करीब 12 बजे दो युवक एक्टिवा से आए और कुछ दूरी पर गाड़ी खड़ी कर रेस्टोरेंट पहुंचे। अंदर आते ही एक युवक ने तमंचा निकालकर गुलफाम को गोली मार दी।

सैफ ने जब भाई को बचाने की कोशिश की तो हमलावरों ने उस पर भी गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गया। हमले के बाद दोनों हमलावर शिल्पग्राम की ओर भाग निकले। घायल सैफ ने तत्काल अपने भाई को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक गुलफाम दम तोड़ चुका था।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वारदात से गुस्साए स्थानीय लोग ताजगंज थाने पर इकट्ठा हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप