‘सदन की बात… लोग उनके घर तक क्यों पहुंचे…’ रामगोपाल यादव बोले- जनप्रतिनिधि पर हमला क्यों?

आगरा। राज्यसभा सांसद और सपा के वरिष्ठ नेता रामजीलाल सुमन के घर पर करणी सेना के कार्यकर्ता द्वारा की गई तोड़फोड़ और प्रदर्शन को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है।

राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के परिवार से मिलने के लिए आज सपा के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर राम गोपाल यादव पहुंचे। यहां उन्होंने रामजीलाल सुमन के पुत्र और परिवार से मुलाकात की और पूरी घटना की जानकारी ली और इसके बाद वह पत्रकारों से और सीधे सरकार और स्थानीय प्रशासन को आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया।

प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने दो टूक शब्दों में कहा कि यह सब स्थानीय प्रशासन और सूबे के मुखिया की जानकारी के अंतर्गत हुआ है अन्यथा मुख्यमंत्री जहां मौजूद हो और वहां से एक किलोमीटर दूरी पर एक जनप्रतिनिधि के यहां तोड़फोड़ बवाल और पथराव हो रहा हो यह कैसे संभव हो सकता है। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन को पहले से ही मालूम था की राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर विरोध प्रदर्शन हो सकता है। करणी सेना के लोग बुलडोजर लाठी डंडे और तलवार लेकर सड़कों पर दिखाई दिए और घर तक पहुंच गए और स्थानीय पुलिस उन्हें रोक नहीं पाई, यह भी एक बड़ा प्रश्न चिन्ह है।

मीडिया से बात करते हुए सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि घटना पूरी तरह से सुनियोजित है। क्योंकि मामला एक दलित समुदाय से जुड़ा हुआ है अगर समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन दलित ना होते तो यह प्लॉट प्रदर्शन भी नहीं होता। रामजीलाल सुमन का गुनाह है कि वह दलित है।

उन्होंने कहा, “जो बात सदन में उठी तो सदन में ही खत्म होनी चाहिए। लोग उनके घर तक क्यों पहुंचे, पथराव क्यों किया और एक जनप्रतिनिधि के परिवार में इतनी दहशत पैदा कर दी कि वह घर से निकलने में भी डर रहे हैं। इतना सब कुछ हो गया और स्थानीय पुलिस के आला अधिकारियों ने कुछ प्रदर्शनकारियों को पकड़ा और फिर उन्हें थाने से ही जमानत देकर रहा कर दिया गया पुलिस की कर प्रणाली भी सवालों के घेरे में है। समाजवादी पार्टी ईद के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में बड़ा आंदोलन करेगी, सरकार को कार्यवाही करने पर मजबूर कर देंगे।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई