आगरा : आवारा कुत्तों का आतंक, 5 साल के मासूम पर टूट पड़ा कुत्तों का झुंड

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। एक 5 साल के मासूम बच्चे को कुत्तों के झुंड ने बेरहमी से नोचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह दिल दहला देने वाली घटना 1 मई को हुई और इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

जानकारी के अनुसार, बच्चा अपनी कॉलोनी में खेल रहा था, तभी अचानक कुत्तों के एक झुंड ने उस पर हमला कर दिया। कुत्तों ने मासूम को जमीन पर गिराकर बुरी तरह नोचना शुरू कर दिया और उसे घसीटते रहे। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और किसी तरह कुत्तों को भगाकर बच्चे को बचाया।

इस हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसके शरीर पर 12 से ज्यादा गहरे जख्म हैं। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह पूरी घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह कुत्तों ने मासूम पर हमला किया और उसे बुरी तरह घायल किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें