Agra News : 15 साल का रिश्ता, नाै महीने पहले हुई थी कोर्ट मैरिज, पति ने पत्नी को चलती कार से सड़क पर फेंका

Agra News : आगरा के फतेहाबाद में थाना डौकी क्षेत्र के टंकी चौराहा के पास, चलती कार से युवक ने अपनी प्रेमिका को सड़क पर फेंक दिया, जिससे युवती घायल हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती का अस्पताल में इलाज कराया।

युवती ने पुलिस को बताया कि वह थाना डौकी क्षेत्र के पूठाझील निवासी लवकुश वर्मा के साथ करीब 15 वर्षों से संबंध में है। पिछले सात वर्षों से वह आगरा के रामबाग के राधाकृष्ण मंदिर के पास लवकुश के साथ रह रही है। लवकुश का काम भगवान टॉकीज पर स्पा सेंटर चलाना है।

युवती के अनुसार, लवकुश ने फोन कर उसे अपने घर चलने के लिए बुलाया था। इसके बाद, जब वह कार में सवार हुई, तो लवकुश ने जान से मारने की नीयत से उसे चलती कार से धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

घटना के तुरंत बाद राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर डौकी पुलिस को सूचित किया, जिन्होंने घायल युवती का अस्पताल में उपचार कराया। युवती का कहना है कि उसने करीब 9 महीने पहले लवकुश से कोर्ट मैरिज की थी। साथ ही, यह भी पता चला है कि दो दिन पहले वह युवती उसके घर भी गई थी और रहने की बात कर रही थी।

पुलिस ने लवकुश को हिरासत में ले लिया है। थानाध्यक्ष डौकी ने बताया कि आरोपी ने चलती कार से महिला को गिराने की बात स्वीकार की है। कार और आरोपी को पकड़ लिया गया है। अभी तक तहरीर नहीं मिली है, जैसे ही तहरीर मिलेगी, आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : Maharashtra Politics : महिला IPS से अजीत पवार ने मांगी माफी, पोस्ट भी किया डिलीट; मांगा था शैक्षिक व जाति प्रमाण पत्र


खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें