Agra : पत्नी की दूसरी शादी रोकने पहुँचा पति, पुलिस के साथ मैरिज होम पहुँचा तो हो चुकी थी विदाई

Agra : फतेहाबाद रोड स्थित एक मैरिज होम में 26 दिसंबर को आयोजित विवाह कार्यक्रम को रोकने के लिए युवक द्वारा की गई शिकायत के बावजूद पुलिस समय पर नहीं पहुँच सकी। युवक का आरोप है कि जानकारी मिलने पर उसने मंटोला पुलिस से शादी रोकने की गुहार लगाई, साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वीडियो पोस्ट करके मदद मांगी। इसके बाद 112 नंबर पर कॉल किया और अधिकारियों के सीयूजी नंबरों पर भी संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उसे कहीं से तत्काल मदद नहीं मिली।

युवक के अनुसार, पीआरवी टीम उसे ताजगंज थाने की बसई चौकी लेकर गई। काफी देर बाद पुलिस टीम मैरिज होम पहुँची, लेकिन तब तक कार्यक्रम समाप्त हो चुका था। युवक का कहना है कि यदि समय पर कार्रवाई होती तो वह शादी रुकवा सकता था।

उधर, ताजगंज थाना प्रभारी ने बताया कि युवक ने देर रात शिकायत की थी। उसके पास किसी भी दस्तावेज़ की मूल प्रति नहीं थी, केवल फोटो होने का दावा था। इसके बावजूद पुलिस टीम मौके पर गई। जांच में पता चला कि निकाह 24 दिसंबर को ही हो चुका था, जबकि 26 दिसंबर को केवल रुखसती की रस्म थी, जो शिकायत के पहले ही सम्पन्न हो चुकी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक से अगले दिन लिखित शिकायत और संबंधित दस्तावेज लेकर आने को कहा गया है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : फर्जी नौकरियाँ, असली धोखाधड़ी क्राइम ब्रांच कश्मीर ने कई लाख के रोजगार घोटाले में आरोपपत्र दाखिल किया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें