
Agra Fire : जगदीशपुरा के लक्ष्मी नगर मोहल्ले में मंगलवार तड़के एक घर में इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई। इस हादसे में बुजुर्ग दंपती की मृत्यु हो गई। पुलिस और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
प्रमोद अग्रवाल का परिवार जगदीशपुरा के लक्ष्मी नगर में रहता है। प्रमोद अग्रवाल का दो मंजिला मकान है। वे परिवार के साथ ऊपरी मंजिल पर रहते हैं, जबकि उनके माता-पिता नीचे की मंजिल पर रहते हैं। मंगलवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे घर में चार्ज हो रही इलेक्ट्रिक स्कूटी में शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।
आग की चपेट में आए दंपती
आग की चपेट में आने से प्रमोद अग्रवाल के 95 वर्षीय पिता भगवती प्रसाद अग्रवाल और 85 वर्षीय मां उर्मिला देवी गंभीर रूप से झुलस गए। जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। बुजुर्ग दंपती को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया। वहीं, घर की ऊपरी मंजिल पर फंसे स्वजनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
एसएन मेडिकल कॉलेज में भगवती प्रसाद अग्रवाल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कुछ देर बाद मां उर्मिला देवी भी दम तोड़ गईं।