आगरा : चार्जिंग पर लगी ई-स्कूटी में धमाका, भीषण आग से दंपति की मौत; बेटी बाल-बाल बची

आगरा : आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के लक्ष्मी नगर में मंगलवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। परचून व्यापारी प्रमोद अग्रवाल के घर में चार्जिंग पर लगी ई-स्कूटी में दो धमाकों के बाद भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर उनके पिता भगवती प्रसाद (95) और मां उर्मिला देवी (85) जिंदा जल गए। वहीं उनकी बेटी काव्या (18) किसी तरह जान बचाकर बाहर निकल आई।

प्रमोद अग्रवाल, उनकी पत्नी और बेटे पहली मंजिल पर सो रहे थे। हादसे के दौरान सभी ने पड़ोसी की छत पर कूदकर जान बचाई। पड़ोसियों ने सबमर्सिबल पंप से पानी डालकर आधे घंटे में आग पर काबू पाया। लेकिन दंपति को बचाया नहीं जा सका।

हादसे का कारण

  • प्रमोद ने रात करीब 1 बजे बेटी की ई-स्कूटी चार्जिंग पर लगाई थी।
  • स्कूटी में हाल ही में बदला गया चार्जिंग प्लग लगाया गया था।
  • जांच में आशंका जताई गई कि चार्जिंग के दौरान ऑटो-कट सिस्टम फेल हो गया, जिससे बैटरी ओवरहीट होकर धमाके के साथ फट गई।

घटना का सिलसिला

  • धमाके के बाद घर में आग भड़क उठी।
  • धुएं और लपटों की वजह से परिवार नीचे नहीं आ सका।
  • प्रमोद ने बिजली का कनेक्शन काटा और दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
  • माता-पिता को अस्पताल ले जाया गया, जहां भगवती प्रसाद ने मौके पर दम तोड़ा, जबकि उर्मिला देवी ने कुछ देर बाद एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान प्राण त्याग दिए।

दो दिन बाद खाली होना था मकान
प्रमोद अग्रवाल का मकान हाल ही में बिक चुका था। वह बिचपुरी में नया मकान बनवा रहे थे और दो दिन बाद यह घर खाली करने वाले थे। माता-पिता कुछ दिन पहले ही प्रमोद के पास रहने आए थे। इसी बीच हादसे ने परिवार को गहरा आघात पहुंचाया।

विशेषज्ञों की राय
परिवहन विभाग के आरआई सतेंद्र कुमार ने बताया कि ई-स्कूटी की लिथियम बैटरी में ऑटो-कट सिस्टम होता है। ओवरचार्जिंग या खराब प्लग के कारण बैटरी ओवरहीट होकर धमाके के साथ फट सकती है। एफएसएसओ अभिषेक कुमार ने भी आशंका जताई कि बदले गए प्लग और ऑटो-कट की खराबी ही इस हादसे का कारण हो सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें