आगरा: आवास विकास सेक्टर 4 में निर्माणाधीन मकान गिरा, मलबे से नौ लोगों को बाहर निकाला गया, एक की हालत गंभीर

आगरा। आवास विकास सेक्टर चार में चार दुकानें उस समय भरभराकर गिर पड़ीं, जब निर्माण कार्य चल रहा था। शुरुआत में तीन- चार लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई थी पर बचाव कार्य के दौरान अब तक नौ लोगों को निकाला जा चुका है। दो लोगों के मरने की सूचना आ रही है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। अभी भी मलबे को हटाने के कार्य जारी है।

पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि चार दुकानों का निर्माण कार्य चल रहा था। छत में गाडर- पत्थर का लेन्टर डाला जा रहा था। तभी अचानक दीवार और छत भरभराकर गिर गई।

देखते ही देखते बिल्डिंग मलबे में तब्दील हो गई। मकान के गिरते ही वहां लोगों की भीड़ लग गई। लोगों का कहना है कि मलवे में लोगों के दबे होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। हालाकि पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

आवास विकास सेक्टर-4 पुलिस चौकी के पास स्थित इस मकान में पिछले वर्ष शराब का ठेका चला था। अब इस बिल्डिंग के बगल में है दारू का ठेका है। जिस समय यह बिल्डिंग गिरी, उस समय शराब के ठेके पर कई लोग मौजूद थे।

घटना के बाद करीब दो घंटे के बचाव कार्य के ज़रिए पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने मलवे में दबे नौ लोगों को बाहर निकाल लिया है। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। अभी भी बचाव कार्य जारी है। यहां चार दुकानें एक साथ धराशायी हुईं हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल मौके पर पहुंच गए हैं और घायलों के परिवारों को ढाढ़स बंधा रहे हैं। उन्होंने कहा कि घायलों की पूरी मदद की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर