आगरा : भारत-पाक तनाव के बीच ताज और सैन्य क्षेत्र पर हाई अलर्ट, प्रतिबंधित किया गया ड्रोन

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते आगरा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रशासन ने शहर में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। रोजाना मॉक ड्रिल और पैदल गश्त की योजना बनाई गई है, वहीं होटलों की सघन जांच भी शुरू हो गई है।

सीमा पर बने तनावपूर्ण हालात को देखते हुए आगरा के संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। सैन्य क्षेत्रों के आसपास भी निगरानी बढ़ा दी गई है। शुक्रवार को पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने कमिश्नरेट कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की और निर्देश दिए कि मॉक ड्रिल और पैदल गश्त को नियमित रूप से अंजाम दिया जाए।

ताजमहल और एयरपोर्ट क्षेत्र में विशेष सतर्कता रखी जा रही है। ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। सभी होटलों की रोज जांच की जा रही है, और वहां ठहरने वाले विदेशी नागरिकों की जानकारी तत्काल प्रशासन को देने के निर्देश दिए गए हैं।

डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि ताजमहल की सुरक्षा को लेकर भी विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में गश्त तेज कर दी है और मॉक ड्रिल के साथ पैदल मार्च भी शुरू हो चुका है। पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और खुफिया एजेंसियों को अलर्ट मोड में रखा गया है। शहर में किरायेदारों का भी सत्यापन कराया जा रहा है।

सुरक्षा बैठक में एडीसीपी आदित्य, डीसीपी अतुल शर्मा, डीसीपी सैयद अली अब्बास और एसीपी विनायक भोसले भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षाएं कीं स्थगित

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें