Agra Accident : आगरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा! 11 लोग नदी में डूबे, 3 की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Agra Accident : आगरा और महाराजगंज में गुरुवार को दो बड़े हादसे हुए हैं, जो काफी दुखद और चिंताजनक हैं। खेरागढ़ थाना क्षेत्र के डूंगरवाला में माता रानी की मूर्ति विसर्जन के समय बड़ा हादसा हो गया। जब पानी में मूर्ति विसर्जित करने के लिए 11 युवक यमुना नदी में उतरे, तभी अचानक उनका पता नहीं चला और वे बह गए।

घटना की सूचना पाकर मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। रेस्क्यू टीम ने 4 युवकों को बाहर निकाल लिया है, जबकि तीन युवकों को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया है। एक युवक का इलाज जारी है। अभी भी बाकी 7 युवकों की तलाश में पुलिस और गोताखोरों की टीम जुटी हुई है, और रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा।

इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के उचित इलाज का निर्देश दिया है। इस दर्दनाक हादसे ने परिवारों को शोक में डूबा दिया है, और घटना के भयावह दृश्य देखकर आसपास मौजूद लोग स्तब्ध रह गए हैं।

महाराजगंज में ट्रैक्टर ट्राली हादसा

वहीं, महाराजगंज जिले के चौक थाना क्षेत्र के झुगवा चौराहे पर दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान एक और दर्दनाक हादसा हुआ। ट्रैक्टर ट्राली पर लगी सजावटी पाइप ऊपर से गुजर रहे 11000 वोल्ट बिजली के तार से टकरा गई। इससे ट्राली में करंट उतर गया और उसमें सवार 6 लोग झुलस गए। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां एक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

इन घटनाओं ने श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में चिंता और दुख की लहर दौड़ा दी है। प्रशासन ने दोनों ही घटनाओं की जांच के निर्देश दिए हैं और राहत कार्य जारी है।

यह भी पढ़े : दिल्ली से यूपी तक बरसेंगे बादल! IMD ने इन 17 राज्यों में जारी किया बारिश का अलर्ट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें