आगरा : होटल के कमरे में युवक-युवती ने ख़ुद को लगाई आग, युवक की हालत गंभीर

आगरा। थाना हरीपर्वत क्षेत्र की घटिया आजम खाँ चौकी के निकट स्थित एक होटल के कमरे में एक युवक- युवती ने आग लगा ली। युवक भी बुरी तरह झुलस गया है और गंभीर हालत में है। पुलिस ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है। जानकारी में आया कि चौकी के निकट स्थित होटल किंग पार्क एवेन्यू के एक कमरे में युवक- युवती रुके थे। दोनों ने आग लगा ली। जब तक होटल के कर्मी पहुंचते तब तक युवक काफ़ी झुलस चुका था। आग से युवती भी जल गई। आग के कारणों की पुलिस अभी जांच कर रही है। फिलहाल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। युवक का नाम श्याम बब्बर बताया जा रहा है।

घटना के विवरण:

  • होटल का नाम: किंग पार्क एवेन्यू
  • स्थान: घटिया आजम खाँ चौकी के निकट, थाना हरीपर्वत क्षेत्र
  • युवक का नाम: श्याम बब्बर
  • घटना की वजह: अभी तक पता नहीं चल पाई है, पुलिस जांच कर रही है

पुलिस की कार्रवाई:

  • पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
  • होटल के कर्मचारियों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
  • पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

अस्पताल में इलाज:

  • दोनों घायलों का इलाज चल रहा है।
  • युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें