
धर्मशाला। अग्निवीर भर्ती रैली के तहत कांगड़ा-चंबा के युवाओं के लिए शारीरिक और मेडिकल जांच प्रक्रिया बुधवार से खेल विभाग के सिंथेटिक ट्रैक धर्मशाला में शुरू हो गई। भर्ती के दूसरे चरण के तहत सैन्य भर्ती विभाग की ओर से कांगड़ा-चंबा की विभिन्न तहसीलों से संबंधित युवाओं को विभिन्न तिथियों के अनुसार बुलाया जा रहा है। इसके बाद मेडिकल जांच भी धर्मशाला में ही करवाई जा रही है। पहले दिन बुधवार को 319 युवाओं को मैदानी परीक्षा के लिए बुलाया गया था। इस दौरान 300 ने मैदान में पहुंचकर शारीरिक परीक्षा में दमखम दिखाया, जिसमें 188 आगामी चरण में भी प्रवेश कर लिया है, जबकि 112 उम्मीदवार मैदानी बाधा पार नहीं कर पाए।
सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर की ओर से धर्मशाला सिंथेटिक ट्रैक में बुधवार से अग्निवीर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेडसमैन पदों के लिए ग्राउंड टेस्ट करवाए जा रहे हैं। भर्ती प्रक्रिया 20 से 31 अगस्त तक चलेगी, जिसमें अभ्यर्थियों को 1600 मीटर दौड़, बीम सहित अन्य शारीरिक परीक्षाओं से गुजर कर मेडिकल परीक्षा में पहुंच रहे हैं। इसके आधार पर युवाओं की मैरिट तैयार कर अंतिम चयन किया जाएगा।