LOC पर घुसपैठियों की फायरिंग में शहीद हुए अग्निवीर मुरली नाइक, दो दिन पहले ही हुई थी तैनाती

अनंतपुर (गोरंटला) : जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान के घुसपैठियाें की फायरिंग के दाैरान आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साईं जिले का रहने वाले एक जवान का बलिदान हाे गया है। बलिदानी जवान एम मुरली नाइक (27) काे दाे दिन पूर्व ही सीमा पर तनाव काे देखते हुए महाराष्ट्र के नासिक से कश्मीर तैनात किया गया था। राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने जवान के परिजनाें से फाेन पर बात की और उन्हें सांत्वना दी। राज्य के मंत्री संजीवा रेड्डी ने नाइक के घर पहुंच परिजनाें काे सांत्वना दी और राज्य सरकार की ओर से पांच लाख रुपये का चेक साैंपा।

शुक्रवार की सुबह प्रदेश के गोरंटला मंडल के गद्दनथांडा पंचायत के कल्लिथांडा निवासी उनके परिजनों को सूचना मिली कि जवान मुरली नाइक सीमा पर घुसपैठियों की गोलीबारी में बलिदान हो गए हैं। मुरली के सर्वोच्च बलिदान की खबर से माता-पिता और परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पूरे गांव में मातम छा गया है। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि गुरुवार की रात नियंत्रण रेखा पर घुसपैठियों की गोलीबारी में उनकी मौत हो गई।

मुरली नाइक वर्ष 2022 में अग्निवीर के तौर पर सेना में शामिल हुए थे। वाले मुरली नायक दो दिन पहले तक महाराष्ट्र के नासिक में तैनात थे। भारत-पाकिस्तान तनाव के मद्देनजर सेना के अधिकारियों ने उन्हें नासिक से जम्मू-कश्मीर बुला लिया था। इसी सिलसिले में शुक्रवार तड़के घुसपैठियों की फायरिंग में मुरली नायक शहीद हो गए।

मुरली के बलिदान की खबर पर राज्य के मंत्री संजीवा रेड्डी सविता उसके कल्लितांडा पहुंचे और माता-पिता से मिल कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से मुरली नाइक के माता-पिता को पांच लाख रुपये का चेक भी सौंपा। राज्य के

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने फोन पर मुरली नाइक के माता-पिता से बात की और उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री नायडू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा कि देश की रक्षा करते हुए सैनिक मुरली नाइक की जान जाना दुखद है। देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले बलिदानी मुरली नायक को श्रद्धांजलि देते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें