
Bihar Election : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। आज पहले चरण के नामांकन का सातवां दिन है, जो 17 अक्टूबर को समाप्त होगा। ऐसी संभावना है कि सभी दलों के उम्मीदवार आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के लिए 10 अक्टूबर को अधिसूचना जारी किए जाने के बाद से ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आज पहले चरण के नामांकन का सातवां दिन है, और अनुमानों के मुताबिक, 17 अक्टूबर को खत्म हो रहे पहले चरण के नामांकन से पहले ही सभी दलों के प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
जेपी के सपनों पर पानी फेरने जैसा काम – सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिहार के दानापुर विधानसभा में एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस ने लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश की थी, वहीं आरजेडी ने भी अपने को उसी कांग्रेस की झोली में गिरवी रख दिया है। यह जेपी के सपनों पर पानी फेरने जैसा काम है।
योगी ने यह भी कहा कि यूपी में हमने माफियाओं को जहन्नुम में भेजा है। वहां भी RJD के सहयोगी (सपा) अराजकता फैलाते थे, लेकिन अब उनकी दुर्गति हो गई है। उन्होंने कहा कि 90 के दशक में बिहार में जंगल राज था, जहां अपराध को बपौती बनाकर अपहरण का व्यवसाय चलता था। लेकिन पिछले 20 साल में एनडीए की डबल इंजन सरकार ने उस कलंक को खत्म किया है।
उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष कहता था कि अयोध्या में राम मंदिर नहीं बन पाएगा, पर आज वह भव्य मंदिर बन चुका है। अब बिहार में मां जानकी का भी भव्य मंदिर करीब 900 करोड़ की लागत से बन रहा है। योगी ने कहा कि हम मां जानकी और भगवान राम की परंपरा पर गौरव महसूस करते हैं, साथ ही चंद्रगुप्त मौर्य, महात्मा बुद्ध और कौटिल्य की परंपरा पर भी गर्व है।
INDI गठबंधन पर योगी का हमला
योगी ने पटना के दानापुर में कहा कि उत्तर प्रदेश में माफिया जहन्नुम की यात्रा पर जा चुके हैं। वहां पर राजद के सहयोगी भी अराजकता फैलाते थे, और आज उनकी दुर्गति हो रही है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिहार में विकास की इस नई प्रतिस्पर्धा को बाधित करने के लिए राजद, कांग्रेस और उनके सहयोगी दल, INDI गठबंधन, फिर से शरारत शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई है ‘विकास बनाम गुर्गे’ की।
यह भी पढ़े : Bihar Election 2025 : जदयू की दूसरी लिस्ट जारी में 44 को मिला टिकट; मगर कट गया गोपाल मंडल का नाम