पाकिस्तान में स्ट्राइक के बाद पीएम मोदी ने की सेना की सराहना, कैबिनेट बैठक में साझा की ऑपरेशन की जानकारी

भारत की सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकी ठिकानों पर मिसाइल स्ट्राइक की। इस सटीक और योजनाबद्ध कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकियों को ढेर कर दिया गया और कुल 9 आतंकी अड्डों को नष्ट किया गया।

इस ऑपरेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद नजर बनाए हुए थे। बुधवार को उन्होंने कैबिनेट की एक अहम बैठक बुलाई, जिसमें इस सैन्य कार्रवाई की पूरी जानकारी साझा की गई।

सूत्रों के अनुसार, बैठक में पीएम मोदी ने भारतीय सेना की रणनीति, साहस और सटीक कार्रवाई की खुले दिल से तारीफ की। उन्होंने कहा कि सेना ने अत्यंत संयम और कुशलता से ऑपरेशन को अंजाम दिया है। कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व पर भरोसा जताया और कहा कि देश इस समय एकजुट होकर सेना और सरकार के साथ खड़ा है।

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि देश की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी आतंकी हरकत का करारा जवाब दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब क्या? क्या होगा पाक के खिलाफ भारत का एक्शन

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें