गुजरात के सभी मंत्रियों के इस्तीफा के बाद मंत्री बन रही हैं रिवाबा जडेजा, भूपेंद्र पटेल के नए मंत्रिमंडल का थोड़ी देर में होगा शपथ ग्रहण

Gujarat Cabinet Expansion : गुजरात में भाजपा सरकार ने मंत्रिमंडल विस्तार (Gujarat Cabinet Expansion) की तैयारी में बड़ा कदम उठाया है। 16 अक्टूबर 2025 को सभी मंत्रियों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (CM Bhupendra Patel) ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपना त्यागपत्र सौंपा। यह इस्तीफा भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर दिया गया है, जो आगामी पंचायत चुनावों (Gujarat Panchayat Elections 2026) और 2027 के विधानसभा चुनावों की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

आज मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मंत्रिमंडल के नए मंत्री आज शपथ ग्रहण करेंगे। इसके लिए गांधीनगर में बड़ी तैयारियां की गई हैं। करीब सात हजार लोगों की मौजूदगी में नए मंत्रियों को राज्यपाल आचार्य देवव्रत पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। गुजरात में अधिकतम मंत्रियों की संख्या 27 तक हो सकती है। अभी तक मुख्यमंत्री के अलावा 16 मंत्री थे।

भूपेंद्र पटेल मंत्रिमंडल में होंगे 25 मंत्री

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्री बनने वालों की सूची
01-पुरुषोत्तम सोलंकी
02-कुंवरजी बावलिया
03-प्रफुल्ल पानशेरिया
04-ऋषिकेश पटेल
05-कानू देसाई
06-हर्ष संघवी
07-अर्जुन मोढवाडिया
08-नरेश पटेल
09-कांति अमृतिया
10- प्रद्युम्न वाज
11-कौशिक वेकारिया
12-स्वरूपजी ठाकोर
13-त्रिकम छंगा
14-जयराम गामित
15-जीतू वाघाणी
16-दर्शनाबेन वाघेला
17-रिवाबा जड़ेजा
18-पी.सी. बरंडा
19-रमेश कटारा
20-ईश्वरसिंह पटेल
21-मनीषा वकील
22-प्रवीण माली
23- प्रद्युम्न वाज
24-संजयसिंह महीड़ा
25-कमलेश पटेल

क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी बन रही हैं मंत्री

जामनगर नॉर्थ से विधायक रिवाबा जडेजा भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्री बन रही है। वह कुछ देर में नए मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण करेगी। वह 2022 में पहली बार विधायक चुनी गई थी। क्षत्रिय समुदाय से आने वाली रिवाबा क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी हैं।

यह भी पढ़े : ‘राजनीति करने ना आएं… हम योगी सरकार से खुश हैं…’, हरिओम के घर पहुंचे राहुल गांधी, परिवार से मिलने से किया मना

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें