
मुरादाबाद। शहर में एक बार फिर हनीट्रैप गिरोह सक्रिय हो उठा है। दरोगा को फंसाने की घटना के कुछ ही दिनों बाद अब एक बड़े कारोबारी को प्रेमजाल में फंसाकर ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गिरोह ने कारोबारी का न्यूड वीडियो बनाकर पांच लाख रुपए की मांग की है। मामला थाना गलशहीद क्षेत्र का बताया जा रहा है।
पीड़ित कारोबारी, जो मौहल्ला बड़ा अहाता असालत पुरा का निवासी है, ने कोर्ट में याचिका दायर कर बताया कि उसकी पहचान मूसा नामक व्यक्ति से हुई थी, जो खाल गोदाम के पास रहता है। कुछ समय बाद मूसा ने उसे अपने घर दावत पर बुलाया, जहां उसकी पत्नी साजदा से उसकी मुलाकात कराई गई। धीरे-धीरे साजदा ने कारोबारी को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया।
कारोबारी ने बताया कि एक दिन साजदा ने उसे फोन कर घर बुलाया। जब वह पहुंचा तो महिला घर पर अकेली थी। उसने कारोबारी को कमरे में ले जाकर अश्लील हरकतें कीं और न्यूड होने को मजबूर किया। इस दौरान महिला के साथी कमरे के बाहर छिपकर वीडियो बना रहे थे।
कुछ दिन बाद महिला ने फिर कॉल कर उसे घर बुलाया और “मजबूरी” का हवाला देकर ₹43 हजार रुपए उधार ले लिए। कारोबारी को तब तक गिरोह की साजिश का अंदाज़ा नहीं था। तीसरी बार महिला ने उसे घर बुलाया और फिर शारीरिक संबंध बनाने के बाद 25 हजार रुपए की मांग की। जैसे ही कारोबारी ने पैसे दिए, महिला के पति मूसा, व अन्य आरोपी फरुख (तंबाकूवाला), सुमेर (करूला), कामिल, जैद और मोहम्मद शरीफ मौके पर आ धमके।
उन्होंने पहले दिन बनाई गई न्यूड वीडियो दिखाते हुए 5 लाख रुपए की मांग की और धमकी दी कि अगर रकम नहीं दी गई, तो वीडियो वायरल कर बलात्कार का मुकदमा दर्ज करा देंगे। पीड़ित की याचिका पर कोर्ट ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए एसओ गलशहीद को तत्काल एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। आदेश के बाद पुलिस ने महिला साजदा, उसके पति मूसा सहित सातों आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है, और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह के निर्देशन में इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना की टीम ने इसी तरह के एक हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश किया था, जिसमें दो युवतियों समेत चार लोग गिरफ्तार हुए थे। ये लोग पहले बड़े कारोबारियों से दोस्ती कर, फिर प्यार का नाटक रचाकर उनके साथ अश्लील वीडियो बनाते और बाद में ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू कर देते थे।
दरोगा भी बना था शिकार
इसी गिरोह की एक महिला ने हाल ही में थाना सिविल लाइन क्षेत्र में तैनात एक दरोगा को भी अपने जाल में फंसा लिया था। महिला ने दरोगा से लाखों रुपए की मांग करते हुए झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी। इस मामले में भी दरोगा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि आरोपी महिला की गिरफ्तारी अभी बाकी है। हनीट्रैप गैंग का बढ़ता जाल पुलिस के लिए चुनौती बनता जा रहा है।
लगातार सामने आ रहे ये मामले दिखा रहे हैं कि मुरादाबाद में प्रेमजाल के बहाने ब्लैकमेलिंग का नेटवर्क तेजी से फैल रहा है। महिला सहित सातो आरोपियों पर धोखाधड़ी के साथ साथ साजिश की धारा 120 बी के तहत यह मामला दर्ज किया गया है। इतना ही नहीं अन्य धाराए भी गिरोह के सदस्यों पर लगाई गई हैं।
यह भी पढ़े : गरीब रथ एक्सप्रेस हादसा : तीन डिब्बों से उठने लगा धुआं, ट्रेन रुकते ही कूदने लगे यात्री