पहलगाम हमले के बाद एशिया कप में भारत-पाक मैच पर बवाल… शुभम द्व‍िवेदी की पत्नी भड़कीं, BCCI को लताड़ा

भारत और पाकिस्तान के बीच यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप के इस महा मुकाबले को लेकर भारतीय फैंस के बीच जो रोमांच हर बार सातवें आसमान पर नजर आता है कहीं न कहीं वो उत्साह इस बार बिल्कुल फीका दिखाई दे रहा है. जो फैंस भारत-पाक के मैच को लेकर आज से पहले पूरी तरीके से गर्म जोशी में नजर आते थे टीम की जीत के लिए वह ईश्वर से प्रार्थना करते थे आज वही टीम इंडिया के फैंस मैच का बहिष्कार कर रहे हैं.

वही इसी मैच को लेकर पहलगाम आतंकी हमले में अपने पति शुभम द्विवेदी को खो चुकीं ऐशान्या द्विवेदी की भी प्रत‍िक्रिया आई. उन्होंने कहा- इस मैच के बाद पाकिस्तान फिर से पैसा होगा. वह फिर से खड़ा मजबूती से खड़ा होगा मजबूत होगा यह और जो जगहें ऑपरेशन सिंदूर में तबाह हुई थीं, वो उन्हें फिर से बनाया जाएगा. ऐशान्या यहीं नहीं रुकी और मैच होने पर नाराजगी भरे लहजे में कहा- सबसे बड़ी चीज यह होगी कि यह तमाचा होगा, उन 26 लोगों की फैम‍िली (पहलगाम में जो लोग मारे गए) पर, जो पाकिस्तान देगा. पाकिस्तान इसके बाद फ‍िर आतंकवाद करेगा.

उन्होंने कहा कि हमारे लोगों के बस की बात नहीं है कि हम पाकिस्तान का बहिष्कार करें और उनके खिलाफ मैच न खेलें. अगर ऐसा होता, तो बीसीसीआई भारत-पाकिस्तान मैच की अनुमति नहीं देता… अगर हम बदलाव लाना चाहते थे तो हमें एशिया कप में हिस्सा ही नहीं लेना चाहिए था. आज बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेटर देश की बात सोच भी नहीं रहे. मैं उनसे पीड़ितों को सम्मान देने की उम्मीद नहीं करती. ऐशान्या ने साफ कर दिया पाकिस्तान कुल मिलकर सुधरने वाला नहीं हैं, वो फ‍िर से आतंकी हमले करेगा.

जनता समझ रही पर BCCI नहीं…
ऐशान्या ने कहा जनता तो समझ रही कि पाकिस्तान संग मैच नहीं होना चाह‍िए, पर BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) इसे नहीं समझ पा रहा है. वहीं उन्होंने यह भी कि उनको BCCI से इस बात की उम्मीद नहीं है कि वो मैच के दौरान पहलगाम हमले की पीड़‍ितों को श्रद्धांजल‍ि देगा.

हालांकि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज रविवार को दोनों ही टीमों के बीच मैच होना तय है. आज शाम 8 बजे से मैच शुरू होगा. सूर्यकुमार की अगुवाई में टीम इंडिया पाकिस्तान को पूरी तरीके से करारी शिकस्त देने के लिए तैयार है. वहीं, इस मैच में टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदार भी मानी जा रही है

लखनऊ में विरोध प्रदर्शन:

राजधानी में भारत-पाक मैच से पहले कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बीसीसीआई और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. हजरतगंज में BCCI के पुतले पर कालिख पोतकर जलाने लगे. इसी बीच पुलिस पहुंची मामले को शांत कराया गया.

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें