वनडे-टेस्ट की हार के बाद टी20 में भिड़ेंगे भारत-न्यूजीलैंड, जानिए अब तक का पूरा लेखा-जोखा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हालिया क्रिकेट मुकाबलों का यह दौर भारतीय क्रिकेट के लिए कई मायनों में चौंकाने वाला रहा। घरेलू हालात में हमेशा मजबूत मानी जाने वाली टीम इंडिया को इस बार कीवी टीम ने वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में कड़ी चुनौती दी और ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए भारत को बैकफुट पर ला दिया।

वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड का जलवा
साल की शुरुआत में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने वडोदरा में पहला मुकाबला जीतकर मजबूत शुरुआत की। पहले वनडे में टीम इंडिया ने 306 रन बनाए और न्यूजीलैंड को 300 रन पर रोकते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि इसके बाद हालात पूरी तरह बदल गए।
राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत के 284 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और 7 विकेट से जीत दर्ज की। निर्णायक तीसरा वनडे इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया, जहां न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 337 रन बनाए और भारत को 296 रन पर समेटते हुए 41 रन से मुकाबला जीत लिया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया को झटका
वनडे से पहले खेली गई टेस्ट सीरीज में भी भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। अक्टूबर-नवंबर 2024 में खेली गई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। बेंगलुरु टेस्ट में भारत पहली पारी में महज 46 रन पर सिमट गया, जो घरेलू क्रिकेट इतिहास के सबसे शर्मनाक स्कोर में शामिल हो गया। इसके बाद पुणे और मुंबई टेस्ट में भी कीवी टीम ने दबाव बनाए रखा और करीबी मुकाबलों में जीत दर्ज की।

अब टी20 सीरीज पर टिकी नजरें
वनडे और टेस्ट में मिली हार के बाद अब भारत और न्यूजीलैंड टी20 फॉर्मेट में आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 21 जनवरी से होगी। यह सीरीज टीम इंडिया के लिए आत्मविश्वास लौटाने का बड़ा मौका होगी, जबकि न्यूजीलैंड अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगा।

टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टी20: 21 जनवरी, शाम 7 बजे – विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर
दूसरा टी20: 23 जनवरी, शाम 7 बजे – शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर
तीसरा टी20: 25 जनवरी, शाम 7 बजे – एसीए स्टेडियम, गुवाहाटी
चौथा टी20: 28 जनवरी, शाम 7 बजे – डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA स्टेडियम, विशाखापट्टनम
पांचवां टी20: 31 जनवरी, शाम 7 बजे – ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें