मुंबई में गुरुवार (16 जनवरी) तड़के करीब 2:30 बजे बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके बांद्रा वेस्ट वाले घर पर एक चोर ने हमला (Attack On Saif Ali Khan) कर दिया है। इस हमले में सैफ अली खान घायल हो गए हैं और इलाज लीलावती अस्पताल में चल रहा है। सैफ पर कई बार धारदार हथियार से हमला किया गया था और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। आरोपी चोरी करने के इरादे से सैफ के घर में घुसा था और वहां उनकी घरेलू सहायिका ने उसे देख लिया था। सैफ और करीना कपूर के इस घर पर टाइट सिक्योरिटी रहती है और बिल्डिंग के गार्ड्स के अलावा उनके अपने गार्ड्स भी यहां तैनात रहते हैं।
पुलिस ने क्या कहा?
सैफ अली खान पर हुए इस हमले को लेकर न्यूज़ एजेंसी ने पुलिस के हवाले से बताया है कि कल देर रात एक अज्ञात व्यक्ति अभिनेता सैफ अली खान के आवास में घुस गया और उनकी नौकरानी से बहस की थी। पुलिस के मुताबिक, जब सैफ ने इस में बीच-बचाव की कोशिश की तो घुसपैठिए ने उनके ऊपर ही हमला कर उन्हें घायल कर दिया है। मुंबई पुलिस के ज़ोन 9 के डीसीपी दीक्षित गेदाम का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस इस हमलावर के घरेलू सहायिका का जानकार होने समेत कई पहलुओं पर जांच कर रही है और पुलिस का मानना है कि आरोपी घर में मेड के कमरे से घुसा था और वहां से वह बच्चों के कमरे में गया था।
अस्पताल ने क्या बताया?
मीडिया ने लीलावती अस्पताल के COO डॉ. नीरज उत्तमानी के हवाले से बताया है कि सैफ को सुबह 3:30 बजे अस्पताल लाया गया था और उनको 6 जगह चोटें आई हैं जिनमें से 2 चोट गहरी हैं। उन्होंने कहा, “एक चोट उनकी रीढ़ के पास है। सैफ के गले पर एक और चोट है। हम उनकी सर्जरी कर रहे हैं।” वहीं, एक अन्य डॉक्टर ने बताया है कि सैफ के शरीर में चाकू का एक टुकड़ा मिला है और जांच की जा रही है कि इससे कितनी समस्या हुई होगी।
सैफ-करीना की टीम क्या बोली?
सैफ अली खान की टीम ने इस घटना और सैफ पर हमले को लेकर बयान जारी किया है। उनकी टीम ने कहा है, “सैफ अली खान के आवास पर चोरी का प्रयास किया गया था। उनकी इस समय अस्पताल में सर्जरी की जा रही है और यह पुलिस से जुड़ा मामला है।” उनकी टीम ने मीडिया और प्रशंसकों से धैर्य बनाए रखने को कहा है।
साथ ही, सैफ की पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर की टीम ने भी इस मामले पर बयान जारी किया है। करीना की टीम ने कहा, “सैफ अली खान और करीना के घर में बीती रात चोरी की कोशिश की गई थी। सैफ के हाथ में चोट लगी है, जिसके इलाज के लिए वह अस्पताल में भर्ती हैं। परिवार के बाकी सदस्य ठीक है।” बयान में कहा गया है, “मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें और अटकल न लगाएं। पुलिस पहले से ही अपनी जांच कर रही है। आप सभी की चिंता के लिए धन्यवाद।”
फिलहाल, पुलिस इस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है और आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है।