
मिर्जापुर। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हल्की मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपी को घायल कर 6.5 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है। कोतवाली कटरा, थाना राजगढ़ और एसओजी सर्विलांस की संयुक्त टीम ने आरोपी तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मुख्य आरोपी नन्हें कसेरा पर पूर्व में 6 मुकदमे दर्ज हैं। वह कोतवाली कटरा के तुलसी चौक का है।
शनिवार को पुलिस ने नन्हें समेत तीन तस्करों को पकड़ा। बताया जाता है कि पूछताछ में किसी तरह नन्हें ने मादक पदार्थ छिपाने की जगह बताई। जब पुलिस टीम को बताए गए स्थान पर वह ले गया, तो नन्हें ने वहां पहले से छिपा कर रखे गए हथियार से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया।
हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली नन्हें के दाहिने पैर में लगी।
घायल नन्हें को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की, जिसकी कीमत लगभग 6.5 करोड़ रुपये आंकी गई है।