मानसून की विदाई के बाद चारधाम यात्रा को पटरी पर लाने में जुटा प्रशासन

उत्तरकाशी: मानसून सीजन के दौरान जनपद में आई आपदा के बाद शासन- प्रशासन एक बार पुनः चारधाम यात्रा कराने की तैयारियों में जुट गये है। बुधवार को जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से बातचीत की। जिलाधिकारी ने कहा कि धराली आपदा के बाद गंगोत्री धाम की यात्रा बीते मंगलवार से शुरू हो चुकी है। लेकिन यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग अनेक स्थानों पर बाधित होने से यमुनोत्री धाम की यात्रा बस कुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द अगले 13 सितम्बर से शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी जिले की अधिकांश लोगों की आजीविका चारधाम यात्रा पर निर्भर है। जिलाधिकारी ने कहा कि मौसम और सड़क मार्ग की स्थिति को देखते हुए यात्रियों को सीमित संख्या में गंगोत्री धाम भेजा जा रहा है। वर्तमान में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू, नालूपानी, हेलगुगाड़, डबरानी संवेदनशील स्थान है। जहां रुक-रुक के भूस्खलन हो रहा जिससे यातायात व्यवस्था बाधित भी होती रहती है।

सुरक्षा के दृष्टिगत उक्त स्थानों में सड़क मार्ग को सुचारू करने हेतु पर्याप्त मशीनरी एवं टीमें तैनात की गई है। वहीं यमुनोत्री धाम की यात्रा अगले सप्ताह तक पुनः शुरू कराने के प्रयास किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा यमुनोत्री नेशनल हाइवे जंगलचट्टी, बनास, फूलचट्टी के पास क्षतिग्रस्त है। जंगलचट्टी में करीब 150 मीटर सड़क मार्ग का हिस्सा ध्वस्त हुआ था। जिसे सुरक्षित और समतलीकरण का कार्य प्रगति पर है।

इसी तरह बनास में करीब 40 मीटर सड़क का हिस्सा ध्वस्त हुआ है और फूलचट्टी में भी सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त है जिसे एनएच के द्वारा 12 सितम्बर तक सुचारू करने का भरसक प्रयास किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं से भी अपील करते हुए कहा कि गंगोत्री धाम की यात्रा के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी एसओपी का पालन करें। बता दें कि प्रशासन ने एसओपी जारी कर उत्तरकाशी से गंगोत्री तक केवल लोकल वाहनों से ही तीर्थ यात्री यात्रा करवा सकेंगे ।

जिलाधिकारी ने गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम में आने वाले यात्रियों का ब्यौरा भी मीडिया को दिया। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त तक गंगोत्री धाम में 6 लाख 68 हजार 365 एवं यमुनोत्री धाम में 5 लाख 85 हजार 237 यात्री दर्शन कर चुके है। इस दौरान जिलाधिकारी ने धराली आपदा में राहत एवं बचाव कार्यों की भी मीडिया को जानकारी दी।

ये भी पढ़ें: नेपाल में बिगड़े हालात के मद्देनजर यूपी के सीमावर्ती जिलों में हाईअलर्ट,  हेल्पलाइन नंबर जारी

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सेना ने टीटीपी कमांडर अलीमुल को मार गिराया, 8,000 से ज्यादा आतंकी अभी भी मौजूद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें