VIDEO : औरगंजेब की कब्र को लेकर नागपुर में मचा बवाल, इलाके में दहशत…. जानें किस नेता क्या है कहना?

Aurangzeb Grave Controversy Nagpur Violence: महाराष्ट्र के नागपुर शहर के महल इलाके में आज (17 मार्च) दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें कई वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं सामने आईं. इस दौरान पथराव भी हुआ, जिससे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल के साथ-साथ रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) को भी तैनात किया गया है. यह विवाद मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को लेकर शुरू हुआ. छत्रपति संभाजीनगर के खुल्दाबाद में स्थित इस कब्र को हटाने की मांग को लेकर हाल ही में राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के बीच तनाव बढ़ा है.

‘नागपुर में हुई हिंसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है’

शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा, “कानून व्यवस्था सुनिश्चित करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. नागपुर में हुई हिंसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. वाहनों में आग लगाई गई, पथराव किया गया. स्थिति नियंत्रण से बाहर है.” आनंद दुबे ने कहा कि नागपुर में विभिन्न धर्मों के लोग शांतिपूर्वक रहते हैं. राज्य सरकार सभी को साथ लेकर चलने में विफल रही है. उन्हें राज्य के विकास को सुनिश्चित करने के लिए चुना गया था, लेकिन कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. उन्होंने कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

‘शांति और सद्भाव की परंपरा को बनाए रखें’

नागपुर से सांसद नितिन गडकरी ने कहा कि कुछ अफवाहों के कारण नागपुर में धार्मिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. शहर का इतिहास ऐसे मामलों में शांति बनाए रखने के लिए जाना जाता है. मैं अपने सभी भाइयों से आग्रह करता हूं कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें और शांति बनाए रखें. सड़कों पर न निकलें. कानून व्यवस्था में सहयोग करें. शांति और सद्भाव की परंपरा को बनाए रखें, जिसके लिए नागपुर जाना जाता है. गडकरी ने कहा कि, ”मैं आप सभी को आश्वस्त करता हूं कि सरकार उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी, जिन्होंने गलती की है या अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं. मुख्यमंत्री को पहले ही इस स्थिति से अवगत करा दिया गया है, इसलिए मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि अफवाहों पर ध्यान न दें. कृपया पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, प्रेम बढ़ाएं और शहर में सकारात्मक माहौल बनाए रखें. यह मेरी आप सभी से विनम्र विनती है.”

‘बाहर से आए कुछ लोगों ने तनाव पैदा करने की कोशिश की’

भाजपा विधायक प्रवीण दटके ने कहा, “मुझे जानकारी मिली है कि बाहर से आए कुछ लोगों ने दो अलग-अलग समुदायों के लोगों के बीच तनाव पैदा करने की कोशिश की. वाहनों में आग लगा दी गई, पत्थरबाजी की गई. एक विशेष समुदाय के लोग बाहर से आए और उन्होंने पूरी योजना बनाकर हिंसा की. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद स्थिति का जायजा ले रहे हैं. इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. सुरक्षा बल तैनात हैं. कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.”

‘स्थिति अभी नियंत्रण में है’

डीसीपी नागपुर अर्चित चांडक ने कहा कि यह घटना कुछ गलतफहमी के कारण हुई. स्थिति अभी नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि यहां हमने पुलिस फोर्स की तैनाती की है. मैं सभी से अपील करता हूं कि वे बाहर न निकलें या पत्थरबाजी न करें. डीसीपी ने कहा कि पत्थरबाजी हो रही थी, इसलिए हमने बल का प्रदर्शन किया और आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया. कुछ वाहनों में आग लगा दी गई, हमने फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग बुझाई. कुछ पुलिस कर्मी घायल हुए. पथराव के दौरान मेरे पैर में भी हल्की चोट आई, लेकिन हम सभी से शांति बनाए रखने का आग्रह करते हैं. अफवाहों पर भरोसा न करें. कानून व्यवस्था को न बिगाड़ें और पुलिस का सहयोग करें. हम कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं. https://twitter.com/ANI/status/1901664713823682859?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1901664713823682859%7Ctwgr%5Ee7b98d028ef1b62e41e6c29dd1e50659c6342ed2%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.statemirror.com%2Findia%2Faurangzeb-grave-controversy-nagpur-violence-mahal-area-dispute-vishwa-hindu-parishad-protest-bajrang-dal-demonstration-devendra-fadnavis-140817

मुख्यमंत्री ने की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर के नागरिकों से शांति बनाए रखने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि नागपुर हमेशा से शांतिपूर्ण और सहयोगी शहर रहा है, और नागरिकों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए.

विहिप का विरोध

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने सोमवार को महल क्षेत्र में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास एकत्र होकर औरंगजेब की कब्र के खिलाफ प्रदर्शन किया. विहिप के क्षेत्रीय सचिव गोविंद शेंडे ने कहा कि यदि सरकार कब्र को नहीं हटाती है, तो वे स्वयं ‘कारसेवा’ करके कब्र को हटाने का प्रयास करेंगे.

शिवसेना (यूबीटी) का विरोध

शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र ‘सामना’ ने औरंगजेब की कब्र को नष्ट करने की मांग करने वाले समूहों की आलोचना की है. संपादकीय में कहा गया कि इस तरह की हरकतें हिंदुत्व को गलत तरीके से पेश करती हैं और महाराष्ट्र की योद्धा परंपरा का अपमान करती हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, प्रशासन ने नागपुर के महल इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और नागरिकों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की है. अफवाहों से बचने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया गया है.  

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई