रोहित के बाद विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट को कहेंगे अलविदा! BCCI को दी जानकारी…

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है, हालांकि उन्होंने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोहली ने अपने फैसले की जानकारी चयनकर्ताओं को दे दी है। दूसरी ओर चयनकर्ता उन्हें इस फैसले पर दोबारा सोचने का मौका देना चाहते हैं।

गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। रोहित ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा कर अपने फैसले की जानकारी दी थी और फैन्स के समर्थन के लिए धन्यवाद कहा था।

रोहित ने यह फैसला इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले लिया है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून 2025 से शुरू होने वाली है। ऐसे में विराट कोहली का भी टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का फैसला इस सीरीज से पहले आना बड़े बदलाव की ओर इशारा करता है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को जीत दिलाने के बाद विराट कोहली ने पहले ही इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। अब अगर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट भी छोड़ दिया, तो ‘ROKO’ यानी रोहित और कोहली की जोड़ी केवल वनडे और आईपीएल में ही नजर आएगी।

विराट कोहली का टेस्ट करियर एक नजर में:

  • कुल टेस्ट मैच: 123
  • कुल रन: 9230
  • बल्लेबाजी औसत: 46.9
  • सर्वश्रेष्ठ स्कोर: 254*
  • शतक: 30
  • अर्धशतक: 31
  • चौके: 1027
  • छक्के: 30

अगर विराट कोहली वाकई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेते हैं, तो यह भारतीय क्रिकेट के लिए एक युग का अंत होगा।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का ऑपरेशन ‘बुनयान-उल-मरसूस’ : पाक पीएम शरीफ ने बुलाई परमाणु हथियारों पर फैसला लेने वाली कमेटी की बैठक

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें