भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। क्षेत्र के गांव नारई के कार्डधारकों की मांग पर राशन डीलर की जांच एसडीएम एवं तहसीलदार ने बुधवार को गांव में पहुँच कर की। इस अवसर पर अधिकारियों ने मौके पर ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। बता दे कि गत 30 मई को गांव नारई के सैकड़ों महिला पुरुषों ने तहसील पर गांव के राशन डीलर सरोज देवी पत्नी अरुण कुमार यादव उर्फ बंटी यादव के विरुद्ध नारेबाजी कर प्रदर्शन किया था। ग्रामीणों ने उक्त डीलर पर निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान देने का आरोप लगाते हुए स्वयं एसडीएम से मामले की जांच करने की मांग भी की थी। उक्त राशन डीलर की शिकायत ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों द्वारा बीती 18 मई को भी की गई थी। जिसके बाद मामले की जांच करने को तहसीलदार व वीडीओ पहुँचे थे। ग्रामीण उनके द्वारा की गई जांच से असंतुष्ट थे। मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसडीएम अंकुर वर्मा एवं तहसीलदार सुशील कुमार ने बुधवार को गांव में पहुँचकर राशन डीलर की गहनता से जांच पड़ताल की। एसडीएम द्वारा की गई जांच पड़ताल से ग्रामीण खुश नजर आए। ग्रामीणों का कहना है कि अब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
खबरें और भी हैं...
लॉरेंस-रोहित गोदारा गैंग: गैंग में एंट्री के लिए पास होना करना था पहले टेस्ट
क्राइम, देश, बड़ी खबर