रणवीर के बाद अब बॉक्स ऑफिस पर दीपिका का राज, 2026 में 6 सुपरहिट फिल्मों से मचाएंगी धमाल !

मुंबई : साल 2025 में दीपिका के पति रणवीर सिंह बॉक्स ऑफिस के धुरंधर रहे लेकिन अब साल 2026 पूरी तरह से दीपिका के नाम होने वाला है। दीपिका एक-दो नहीं, बल्कि 6 ऐसे मेगा प्रोजेक्ट्स के साथ लौट रही हैं, जो बॉक्स ऑफिस के सारे पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़ सकता है। इस लिस्ट में कई प्रोजेक्ट शामिल हैं जो आपको भी एक्साइटेड कर देंगे।

शाहरुख खान के साथ किंग में बिखेरेंगी जलवा

इस लिस्ट में पहला नाम है शाहरुख खान की फिल्म किंग का। एक बार फिर दीपिका शाहरुख के साथ स्क्रिन पर जलवा बिखेरती नजर आएंगी। इस फिल्म को लेकर फैंस पहले से ही एक्साइटेड हैं। फिल्म में पहली बार शाहरुख खान की बेटी सुहाना बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं।

पठान 2

शाहरुख खान का मनना है कि दीपिका उनके लिए लकी है ऐसे में वे इस साल हिट फिल्म पठान के सीक्वल पठान 2 में एक्शन करती नजर आएंगी।

फिल्म ‘टाइगर वर्सेस पठान’

कहां ये भी जा रहा है कि, 2026 की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर वर्सेस पठान’ होने वाली है, जहां सलमान खान और शाहरुख खान का आमना-सामना होगा। इस फिल्म में फीमेल लीड के तौर पर दीपिका पादुकोण होने वाली है।

फिल्म महावतार

वहीं दीपिका जल्द ही विक्की कौशल की फिल्म ‘महावतार’ में नजर आने वाली है। हालांकि इसकी ऑफिशियल अनाउंसेट अभी बाकी है। लेकिन चर्चा है कि वे इस बड़े कैनवास वाली फिल्म में एक अहम किरदार के लिए चुनी गई हैं।

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2: देव’

अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2: देव’ में दीपिका पादुकोण की भूमिका सबसे खास होगी। पहले पार्ट में उनकी केवल एक झलक दिखाई गई थी, लेकिन दूसरे भाग में उनके किरदार ‘अमृता’ की पूरी कहानी को दिखाया जाएगा।

प्रोजेक्ट ‘एए22xए6’

इसके अलावा डायरेक्टर एटली अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट ‘एए22xए6’ में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और दीपिका पादुकोण को पहली बार साथ ला रहे हैं। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर भी मुख्य भूमिका में होंगी। और दाबा किया जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें