
- तीन ट्रक गेहूं बीज बेचकर हुआ था फरार
लखनऊ : वर्ष 2006 में ट्रांसपोर्ट मालिक द्वारा तीन ट्रक गेहूँ बीज कीमत लगभग 8,50,000 के गबन किये जाने का आरोपी अभियुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह को ईओडब्लू टीम ने लगभग नौ साल बाद लखीमपुर से गिरफ्तार कर लिया।
वर्ष 2006 में भारतीय राज्य फार्म निगम लि. नई दिल्ली के आदेशानुसार केन्द्रीय राज्य फार्म गिरजापुरी से ट्रांसपोर्टर ज्ञानेन्द्र सिंह ने गेहूँ बीज को कृषि फार्म शिवहरि,सीतामढ़ी, बिहार व मालदा पश्चिम बंगाल न भेज कर गबन कर लिया।
राजस्व की क्षति करने तथा कान्ट्रेक्ट की शर्तों का उल्लंघन करने समेत अन्य धाराओं में जांच कर रही ईओडब्लू ने पाया कि ज्ञानेन्द्र सिंह मालिक दि व्यापारी रोड लाइन्स एलआरपी चौराहा,गोला रोड, लखीमपुर खीरी ने ही केन्द्रीय राज्य फार्म गिरजापुरी से बिहार एवं पश्चिम बंगाल राज्य को गेहूँ बीज की ढुलाई के लिए निविदा देकर ढुलाई का आदेश प्राप्त कर अपने चालक राम चन्द्र व मुनीम अरुण मिश्रा को भेजकर केन्द्रीय राज्य फार्म गिरजापुरी जनपद बहराइच से 2000 पैकेट गेहूँ बीज तीन ट्रक में लोड कराकर तीनो ट्रकों को माल सहित केन्द्रीय राज्य फार्म गिरजापुरी बहराइच से लखीमपुर खीरी अपने ट्रांसपोर्ट पर मंगाकर गन्तब्य स्थान तक न भेजकर चालान फार्म पर बिहार,बंगाल की फर्जी गाड़ियों का फर्जी नम्बर का कागजात तैयार कर गबन कर लिया।
ईओडब्लू द्वारा गिरफ्तारी के निरन्तर प्रयास किये जा रहे थे किन्तु अभियुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह गिरफ्तारी से बचने के लिए निरन्तर फरार चल रहा था। ईओडब्ल्यू टीम ने मंगलवार को ज्ञानेन्द्र सिंह पुत्र रामसिंह निवासी सैधरी थाना कोतवाली सदर खीरी को रानीगंज जनपद खीरी से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।