
नई दिल्ली/जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात को राजस्थान की राजनीति में बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसके तुरंत बाद 3 दिसंबर को कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई गई है। इससे राजनीतिक हलचल और बढ़ गई है।
दो प्रमुख मुद्दों पर हुई चर्चा
सूत्रों के मुताबिक पीएम–सीएम मुलाकात में दो महत्वपूर्ण विषय प्रमुख रहे—
प्रवासी राजस्थानी दिवस सम्मेलन
सीएम ने प्रधानमंत्री को 10 दिसंबर को जेईसीसी, जयपुर में होने वाले पहले प्रवासी राजस्थानी दिवस सम्मेलन में आमंत्रित किया। यह आयोजन दुनियाभर में बसे राजस्थानियों को एक मंच पर लाने और उनकी उपलब्धियों को सम्मान देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
मंत्रिमंडल फेरबदल
राजस्थान में लंबे समय से लंबित मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा गर्म है। माना जा रहा है कि सीएम शर्मा ने संभावित फेरबदल का प्रस्ताव पीएम मोदी को सौंपा है। हरी झंडी मिलने के बाद बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
दो साल बाद भी कई नियुक्तियां लंबित
राजस्थान में सरकार का दूसरा वर्ष पूरा होने को है, लेकिन—
- मंत्रिमंडल विस्तार
- राजनीतिक नियुक्तियां
- बोर्ड एवं निगमों में पदों का वितरण
अभी तक अधर में है। वहीं, छत्तीसगढ़ में विस्तार पहले ही पूरा हो चुका है, जबकि मध्यप्रदेश में प्रक्रिया जारी है।
संगठन भी तैयार, अब सरकार की बारी
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ नई संगठनात्मक टीम की घोषणा कर चुके हैं। उनकी टीम के नेताओं और पदाधिकारियों को भी राजनीतिक नियुक्तियों में समायोजित किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
अटकलें क्यों बढ़ीं?
- सीएम की 5 दिनों में दूसरी दिल्ली यात्रा
- पीएम मोदी से सीधी मुलाकात
- बुधवार को लगातार दो महत्वपूर्ण बैठकें
- पिछली दिल्ली यात्रा के बाद मुख्य सचिव स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल















