महाकुंभ के बाद अयोध्या-बनारस नहीं अब इस शहर में उमड़ रहा लोगों का जनसैलाब

नैनीताल। महाकुंभ के समापन के बाद अब नैनीताल में आस्था और पर्यटन का जनसैलाब उमड़ रहा है। उत्तराखंड की खूबसूरत पर्यटन नगरी नैनीताल में पिछले कुछ हफ्तों से पर्यटकों की संख्या में गिरावट आई थी, जो महाकुंभ की वजह से थी, जहां लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान और धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होने पहुंचे थे। इसके कारण अयोध्या और बनारस जैसे स्थानों पर भी भीड़ देखी गई थी। अब महाकुंभ के समापन और होली के त्योहारी सीजन के चलते, नैनीताल में पर्यटन उद्योग में फिर से तेजी आ गई है।

इस साल होली का पर्व 14 मार्च को मनाया जाएगा, और यह शुक्रवार को पड़ने से लोगों को लॉन्ग वीकेंड का शानदार मौका मिलेगा। इस मौके पर पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है, और नैनीताल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में एडवांस बुकिंग में तेजी आई है, और मार्च के मध्य तक नैनीताल में पर्यटकों की संख्या में बड़ा इजाफा होने की उम्मीद है।

पर्यटन व्यवसायों को राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि होटल, रेस्टोरेंट और अन्य सेवाओं से जुड़े व्यवसायी पिछले कुछ दिनों में कम पर्यटकों के कारण नुकसान उठा रहे थे। अब जैसे-जैसे बुकिंग बढ़ रही है, पर्यटन उद्योग को मजबूती मिलती दिखाई दे रही है।

नैनीताल का मौसम इस समय बहुत ही सुहावना है, और यहां होली मनाने का एक अलग ही मजा है। नैनी झील की शांति, ठंडी हवाएं, और आसपास के खूबसूरत दर्शनीय स्थल जैसे स्नो व्यू पॉइंट, टिफिन टॉप, और हाई एल्टीट्यूड जू पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं। साथ ही, नौकायान और ट्रैकिंग जैसी गतिविधियां भी पर्यटकों को आनंद दे रही हैं। नैनीताल में इस बार होली का पर्व और पर्यटन का माहौल दोनों मिलकर यहां के पर्यटन व्यवसाय को फिर से रफ्तार दे रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद