पत्नी की हत्या कर पति शव को तीन दिन तक घर के अंदर रखे रखा, जघन्यता की सारी हदें पार

  • पुलिस के पहुंचने से पहले हत्यारोपी पति फरार
  • दोनों ने तीन साल पहले की थी लव मैरिज

आगरा। पत्नी की हाथ की नसों और गला काट कर हत्या कर पति उसके शव के साथ तीन दिन तक घर के अंदर ही बना रहा। इस बीच वह शव ठिकाने लगाने की जुगत में लगा रहा। पत्नी की बड़ी बहन के घर आने से पहले ही वह फरार हो गया। पुलिस उसकी खोजबीन में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या की खबर आज जैसे ही सामने आई तो मोहल्ले के लोग हतप्रभ रह गए। मामला थाना नाई की मंडी क्षेत्र के सुन्दरपाडा का है। यहां एक मकान में शक्ति नामक युवक अपनी पत्नी पार्वती के साथ रह रहा था। भोपाल की रहने वाली पार्वती माता पिता की मृत्यु के बाद राजनगर में अपनी बहन गीता के साथ रह रही थी। इस बीच सुंदरपाडा निवासी शक्ति से प्यार हो गया और दोनों ने तीन साल पहले शादी कर ली। बताया जाता है कि तीन दिन से पार्वती की बड़ी बहन गीता उसे फोन कर रही थी पर उसका फोन नहीं उठ रहा था। गीता ने शक्ति को भी फोन किए पर वह भी फोन नहीं उठा रहा था। गीता ने किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर इलाका पुलिस को सूचना दी और वह अपने पति के साथ वहां पहुंची। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का दृश्य देखकर दंग रह गई। अंदर चारपाई पर पार्वती का शव पड़ा हुआ था। उसके हाथ की नस कटी हुई थी और गले पर कट का निशान था। पुलिस फोरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। मामले में मृतक की बहन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई