औरंगजेब वाले बयान पर FIR के बाद अबू आजमी ने मांगी माफी, कहा- इरादा नेक था

महाराष्ट्र : समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने औरंगजेब पर दिए अपने विवादित बयान के बाद सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। उन्होंने वीडियो जारी कर यह स्पष्ट किया कि उनका इरादा किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं था। अबू आजमी ने कहा कि उन्होंने जो बयान दिया था, वह शायद सही तरीके से नहीं प्रस्तुत हुआ था, और उन्होंने किसी समुदाय की भावनाओं को आहत करने का कोई इरादा नहीं रखा था।

उनके बयान के बाद औरंगजेब को लेकर दिए गए उनके शब्दों पर विवाद बढ़ा और ठाढ़े में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अबू आजमी के बयान के चलते उन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया था। इस स्थिति को देखते हुए अबू आजमी ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का फैसला किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई