विदाई के बाद दबंगों ने पहले की दूल्हे की जमकर पिटाई, फिर दुल्हन को साथ लेकर हुए फरार

Bride kidnaping case in udaipur

आये दिन हो रहे अपराधो को रोकने में पुलिस और प्रसाशन नाकाम से दिख रहे है. माहिलाओ के साथ हर दिन कुछ न कुछ बड़ी घटनाये सामने आती है.  कुछ खबरें ऐसी होती हैं, जिन पर भरोसा करना नामुमकिन सरीखा होता है. ज्यादातर ऐसी खबरें रिश्तों को शर्मसार करने वाली होती हैं, जिनके बारे में जानकर सबका सिर शर्म से झुक जाता है. इस खौफनाक मामला ने लोगो को होश उड़ा दिए. ये मामला राजस्थान के उदयपुर का है जहा दबंगों की बबंगाई का खौफनाक नज़ारा लोगो ने देखा. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहसत का आलम है. बताते चले

मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान के उदयपुर में एक शादी के बाद विदाई के दौरान  बीच सड़क पर कुछ दबंगों ने दुल्हन को डोली में से उठा ले गए। इस मामले में जब दूल्हे ने  विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। जिसमे उसे कभी चोटे लगी है। उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये दिल घटना मंगलवार सुबह करीब 6.45 बजे की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

जानिए क्या है पूरा मामला 

बताते चले उदयपुर के तीतरडी इलाके में सोमवार को बड़े धूम धाम से  शादी कार्यक्रम चल रहा था। मंगलवार को सुबह दुल्हन को विदा किया गया। दूल्हा-दुल्हन चिंतामण की घाटी में स्थित ससुराल जा रहे थे। इस बीच सवीना रेलवे फाटक के पास एक कार उनकी गाड़ी के आगे रुक गई। कार से उतरे बदमाशों ने दुल्हन की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद दूल्हे को भी जमकर पीटा। बाद में दुल्हन को अपनी कार में बैठाकर फरार हो गए।

संदिग्धों के परिजनों से पूछताछ करने गई पुलिस, विरोध

घटना की जानकारी मिलने पर हिरणमगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इलाके में नाकाबंदी करवा दी गई है। दूसरी तरफ परिजनों को सूचना मिली तो वे भी मौके पर पहुंच गए। घायल दूल्हे ने कुछ संदिग्धों के नाम पुलिस को बताए हैं। जिनके परिवार से पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि जब पुलिस संदिग्ध युवक के परिजनों से पूछताछ करने पहुंची तो वहां भीड़ जमा हो गई। पुलिस कार्रवाई का विरोध किया जाने लगा। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें