दिल्ली के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट में बम की धमकी! कुर्सी छोड़ बाहर भागे जज, जांच में नहीं मिला कुछ भी

Bombay High Court Bomb Threat : दिल्ली हाईकोर्ट और अब बॉम्बे हाईकोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसने दोनों अदालतों में खलबली मचा दी है। बॉम्बे हाईकोर्ट में शुक्रवार को धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद भारी सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी गई है।

धमकी मिलते ही तुरंत सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं और कोर्ट परिसर को खाली कराकर व्यापक तलाशी ली गई। जजों, वकीलों, कर्मचारियों और उपस्थित लोगों को तुरंत ही इमारत से बाहर निकाला गया। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट में भी दोपहर में इसी तरह की धमकी दी गई थी, जिससे परिसर में दहशत फैल गई।

मुंबई पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने हाईकोर्ट पहुंचकर पूरे भवन की जांच की है, हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

खास बात यह है कि कुछ घंटे पहले ही दिल्ली हाईकोर्ट को भी धमकी भरे ईमेल मिली थी, जो बाद में अफवाह साबित हुई। अब बॉम्बे हाईकोर्ट में मिली धमकी को लेकर भी जांच एजेंसियां सक्रिय हैं और ईमेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल और महाराष्ट्र एटीएस भी जांच में जुट गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि दोनों घटनाओं का आपस में संबंध हो सकता है। फिलहाल, पुलिस का कहना है कि स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है और नागरिकों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़े : मेरठ में मुजरे की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा! कोठे पर देह व्यापार करते मिली महिलाएं व बच्चियां, पास में ही है चौकी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें