कॉन्वे-निकल्स के अर्धशतक के बाद डेरिल मिचेल का गरजा बल्ला, न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 301 का लक्ष्य

वडोदरा के बीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 301 रनों का लक्ष्य रखा है। न्यूजीलैंड की शुरुआत मजबूत रही और एक समय 33 ओवर में टीम ने 3 विकेट पर 170 रन बना लिए थे, जिससे स्कोर 320 के पार जाता हुआ नजर आ रहा था। हालांकि, अंतिम ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए लगातार विकेट झटके और न्यूजीलैंड को 300 के आसपास ही रोक दिया।

न्यूजीलैंड की ओर से डेवोन कॉन्वे ने 56 रन और हेनरी निकल्स ने 62 रनों की अहम पारी खेली। वहीं डेरिल मिचेल ने 71 गेंदों में 84 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर टीम के स्कोर को मजबूती दी।

भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद सिराज ने 8 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट झटके। हर्षित राणा ने 10 ओवर में 65 रन देकर 2 सफलताएं हासिल कीं, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 2 विकेट अपने नाम किए। कुलदीप यादव को एक विकेट मिला। इस बीच टीम इंडिया के लिए चिंता की बात यह रही कि ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर चोटिल हो गए हैं और वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। अब देखना होगा कि वह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर पाते हैं या नहीं।

मैच के दौरान हेनरी निकल्स और डेवोन कॉन्वे के बीच शतकीय साझेदारी देखने को मिली। न्यूजीलैंड का पहला विकेट 22वें ओवर में 117 रन के स्कोर पर गिरा। निकल्स ने 69 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 62 रन बनाए, जबकि कॉन्वे ने 67 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन की पारी खेली।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें