बरेली के बाद कासगंज में भी बैनर विवाद, गंजडुंडवारा में सड़क जाम और नारेबाजी

Kasganj : “आई लव मोहम्मद” बैनर को लेकर बरेली में हुए बवाल के बाद जनपद कासगंज के गंजडुंडवारा में भी माहौल गरमा गया, जहां बैनर हटाने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्ष आमने-सामने आ गए। एक पक्ष ने जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया।

मामले की जानकारी मिलते ही एसपी अंकिता शर्मा पुलिस बल व पीएसी के साथ मौके पर पहुंचीं और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और जाम खुलवाया।

बताया जा रहा है कि कानपुर महानगर के रावतपुर में विशेष समुदाय के लोगों द्वारा लगाए गए पोस्टर को लेकर जो बवाल हुआ, वह अब पूरे उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में आज दोपहर जनपद बरेली में भी जमकर बवाल हुआ। वहीं, जनपद कासगंज के कस्बा गंजडुंडवारा में कुछ लोगों ने अपने घरों पर बैनर लगा रखे थे, जिन्हें हटाने को लेकर नगर पालिका चेयरमैन मुनव्वर अली ने लोगों से अपील की।

जब समुदाय के कुछ लोग अपने घरों से बैनर हटा रहे थे, तभी कुछ लोग आक्रोशित हो गए और बैनर हटाने के विरोध में सड़क पर आकर नारेबाजी करने लगे, जिससे गंजडुंडवारा-पटियाली मार्ग पर जाम लग गया।

मामले की जानकारी मिलते ही एसपी अंकिता शर्मा पुलिस बल व पीएसी के साथ मौके पर पहुंचीं और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और जाम खुलवाया।

एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि कस्बा गंजडुंडवारा में घरों पर लगे बैनर हटवाने को लेकर एक ही पक्ष के कुछ लोग विरोध करने लगे, जिससे जाम की स्थिति पैदा हो गई थी। लोगों को समझा-बुझाकर शांत कर उन्हें घर भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें