
Tarrif on India : मैक्सिको की संसद ने 10 दिसंबर को एक महत्वपूर्ण बिल पास किया है, जिसमें एशियाई देशों जैसे चीन, भारत, साउथ कोरिया, थाईलैंड और इंडोनेशिया से आयात होने वाले करीब 1400 प्रोडक्ट्स पर टैरिफ लगाने या बढ़ाने का प्रावधान शामिल है।
यह नई नीति 2026 से लागू होगी और इसमें इन देशों पर 50% तक टैरिफ लगाने का प्रस्ताव है, जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संरक्षणवादी नीति की तरह ही है। इस कदम का उद्देश्य अमेरिकी व्यापार समझौते और ट्रेंड के अनुरूप अपने घरेलू उद्योगों को संरक्षण देना है।
भारत पर लगे टैरिफ
- टैरिफ की बढ़ोतरी : एशियाई देशों से आयात होने वाले ऑटोमोबाइल, ऑटो पार्ट्स, कपड़े, जूते-चप्पल, प्लास्टिक, स्टील, फर्नीचर, खिलौने, एल्यूमिनियम और कांच जैसे उत्पाद महंगे होंगे।
- देशों पर प्रभाव : खासकर उन देशों पर ज्यादा असर पड़ेगा जिनके साथ मैक्सिको का फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) नहीं है, क्योंकि इन उत्पादों पर टैरिफ की दरें अधिक होंगी।
- संसदीय स्वीकृति : इस बिल को लोअर हाउस ने 10 दिसंबर को मंजूरी दी, और सीनेट ने 76-5 वोट से पास किया। राष्ट्रपति शीनबॉम ने सितंबर 2025 में इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने का संकेत दिया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपने कार्यकाल में चीन और अन्य एशियाई देशों पर भारी टैरिफ लगाए थे। अमेरिका की तरह, मैक्सिको भी संरक्षणवाद की दिशा में कदम बढ़ा रहा है, ताकि अपने घरेलू उद्योगों को मजबूत किया जा सके और करीब 3 लाख नौकरियों को सुरक्षित रखा जा सके। इससे आयातित पार्ट्स और उत्पाद महंगे हो सकते हैं, जिससे महंगाई बढ़ने का खतरा है। वहीं, मैक्सिकन बिजनेस ग्रुप्स ने इस कदम का विरोध भी किया है।
2022 में दोनों देशों के बीच व्यापार 11.4 अरब डॉलर था, जो 2023 में घटकर 10.6 अरब डॉलर रह गया। लेकिन, 2024 में यह फिर से बढ़कर 11.7 अरब डॉलर हो गया, जो अब तक का उच्चतम स्तर है। भारत का मैक्सिको के साथ व्यापार अधिक है, जिसमें भारत ने 2024 में 8.9 अरब डॉलर का निर्यात किया, जबकि केवल 2.8 अरब डॉलर का आयात ही हुआ है। इसका मतलब है कि भारत का व्यापार सरप्लस बहुत अधिक है।
यह नया टैरिफ बिल मैक्सिको की आंतरिक आर्थिक नीति का हिस्सा है, जो अमेरिका की संरक्षणवादी नीतियों के अनुरूप है। इससे देश के घरेलू उद्योगों को समर्थन मिलेगा, लेकिन आयात महंगा होने से महंगाई और व्यापारिक चुनौतियां भी बढ़ सकती हैं।
यह भी पढ़े : ‘कौ-कौ करता है…’ लोकसभा में अमित शाह को आया गुस्सा, बोल गए आपत्तिजनक शब्द; रिजिजू बोले- गलती से निकल गया















