800 फ्लाइट्स में देरी के बाद दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी, बताया क्या है ताजा अपडेट

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से जुड़ी तकनीकी गड़बड़ी के बाद अब स्थिति सामान्य होती जा रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने शनिवार (8 नवंबर) को बताया कि एटीसी और ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में आई समस्या लगभग ठीक हो चुकी है। इसके साथ ही फ्लाइट ऑपरेशन भी सामान्य हो रहे हैं।

यात्रियों के लिए दिल्ली एयरपोर्ट की एडवाइजरी
दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा,

“एयर ट्रैफिक कंट्रोल की उड़ान योजना प्रक्रिया में सहायक ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) को प्रभावित करने वाली तकनीकी समस्या में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। दिल्ली हवाई अड्डे पर एयरलाइन संचालन सामान्य हो रहा है और सभी संबंधित अधिकारी किसी भी असुविधा को कम करने के लिए तत्परता से काम कर रहे हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उड़ान संबंधी नवीनतम जानकारी के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क में रहें।”

तकनीकी दिक्कत से 800 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक 800 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुईं। समस्या की वजह से AMSS सिस्टम बंद हो गया था, जो उड़ानों के संचालन और संचार का एक अहम हिस्सा है। इस कारण फ्लाइट्स में देरी हुई और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

धीरे-धीरे सामान्य हो रहा संचालन
दिल्ली एयरपोर्ट देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है, जहां हर दिन लगभग 1500 उड़ानें संचालित होती हैं। तकनीकी दिक्कत के कारण शुक्रवार सुबह 9 बजे तक विमानों की औसत देरी करीब 45 मिनट रही। हालांकि अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ने स्पष्ट किया है कि सिस्टम की मरम्मत जारी है और हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें