
Afganistan Attacked on Pakistan : अफगानिस्तान की सेना ने देर रात पाकिस्तान में एक साथ कई जगहों पर हमला कर दिया है। अफगानिस्तान की मीडिया और तालिबान ने हमले की पुष्टि की है। पूर्व अमेरिकी राजनयिक जल्मय खलीलज़ाद ने कहा है कि वर्तमान में दोनों पक्षों के बीच डूरंड लाइन पर “भीषण संघर्ष” हो रहा है। अफगान मीडिया ने भारी गोलीबारी की पुष्टि की है।
वहीं हमले में कम से कम 12 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की रिपोर्ट अभी तक मिल पा रही है। टोलो न्यूज के मुताबिक, अफगान तालिबान बलों ने पाकिस्तानी सैनिकों पर आठ जगहों से भीषण हमले किए हैं। इनमें पाकिस्तान से लगने वाले सीमावर्ती क्षेत्र नंगरहार के अचीन, स्पिन घार और ललपूरा जिले, कंदहर के शोराबाक और मारुफ जिलों और ज़ाबुल प्रांत के विभिन्न इलाकों से पाकिस्तान की चौकियों पर हमले शामिल हैं।
अफगान सुरक्षा सूत्रों के हवाले से TOLOnews ने बताया है कि मइलवांड जिले (कंदहर) से किए गये हमले में 6 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई और 2 को बंदी बना लिया गया है। अफगान सूत्रों ने दावा किया है कि ये हमले पाकिस्तानी वायुसेनाओं द्वारा काबुल और पक्तिया में किए गए हवाई हमलों का जवाब हैं, जिनमें नागरिक इलाकों को निशाना बनाया गया था।
तालिबान ने पाकिस्तान में किए भीषण हमले
टोलो न्यूज के मुताबिक इसके अलावा, तालिबान ने उन सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने का दावा किया है, जिनका उपयोग ड्रोन हमलों के लिए किया गया है। टोलो न्यूज ने अफगान सेना के हवाले से कहा है कि कई पाकिस्तानी छावनियों से सैनिक भाग गये हैं और कई चौकियों में आग लगने की खबर है। इससे पहले काबुल में पाकिस्तान के एयरस्ट्राइक के बाद तालिबान की ओर से यह भी कहा गया था कि पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक ने अवैध रूप से अफगान गणराज्य की संप्रभुता का उल्लंघन किया। तालिबान प्रवक्ता ने काबुल पर किए गए बमबारी की आलोचना करते हुए बदला लेने की कसम खाई थी।
टोलो न्यूज के मुताबिक, इससे पहले 201 खालिद बिन वालिद आर्मी कोर ने एक प्रेस रिलीज में कहा है कि उसने काबुल पर पाकिस्तान के हवाई हमले के जवाब में, नंगरहार और कुनार प्रांतों में डूरंड रेखा के पास पाकिस्तानी सैन्य चौकियों पर हमले शुरू कर दिए हैं। वहीं, हुर्रियत रेडियो इंग्लिश ने अपनी रिपोर्ट में 12 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने और 6 सैनिकों के जिंदा पकड़े जाने की रिपोर्ट दी है। इसके कहा है कि हेलमंद में 12 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं, जबकि कंधार में छह जिंदा पकड़े गए हैं। आजम कोर की 7वीं फ्रंटियर कोर ने हेलमंद प्रांत के बहरामचा जिले में पाकिस्तानी सैन्य चौकियों पर हमलों में 12 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की सूचना दी है।
कोर के सूत्रों ने हुर्रियत रेडियो को बताया है कि अफ़ग़ान बलों ने इस अभियान के दौरान एक सैन्य चौकी पर कब्जा कर लिया है। पकड़े गये सैनिकों में 2 के खोस्त में पकड़े जाने की रिपोर्ट दी गई है। वहीं, सुरक्षा सूत्रों के हवाले से इसने बताया है कि कंधार के मारुफ जिले के लोई बंद के सर्री क़रागाह इलाके में सात पाकिस्तानी मिलिशिया चौकियों को तबाह कर दिया गया।
यह भी पढ़े : चिता से शव के अंग निकाल लेते थे तांत्रिक, डरावनी है मेरठ की ये वारदात