
बरेली । उत्तर प्रदेश में जनपद बरेली के कैंट क्षेत्र में रहने वाले अधिवक्ता कमल कुमार सागर ने रविवार देर रात को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने सुसाइड नोट में पत्नी की बेवफाई का जिक्र किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कैंट के चनहेटी निवासी मृतक अधिवक्ता कमल कुमार सागर के पिता राजेंद्र सागर ने पुलिस काे बताया कि वर्ष 2017 में कमल की शादी रामपुर के मिलक निवासी कोमल से हुई थी। उनकी दो संतान हैं। बहू पिछले छह माह से इंस्टाग्राम के माध्यम से शामली के झनझना गांव निवासी विशाल के संपर्क में गई थी। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और तीन माह पहले बहू अपने पति कमल और दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी विशाल के साथ चली गई।

तीन दिन पहले बहू ने तलाक की मांग करते हुए एक प्लॉट बेचने और बच्चों को भी ले जाने की बात कही थी। कमल ने जब इसका विराेध किया ताे प्रेमी विशाल ने उसे धमकाया था। मृतक कमल की बुआ ऊषा देवी ने बताया कि भतीजा कई दिनों से परेशान चल रहा था। पत्नी के प्रेमी संग भाग जाने से समाज में वो अपना चेहरा कैसे दिखाएंगा यही बात बार-बार परिवार से कहता रहता था। इसी से आहत होकर रविवार देर रात को भतीजे ने आत्महत्या कर ली। इससे पहले उसने सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें पत्नी और प्रेमी के कथित फोटो, सोशल मीडिया चैट के स्क्रीनशॉट भी मिले हैं, जो परिजनाें ने पुलिस को सौंपे हैं।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट और कुछ डिजिटल सबूत मिले हैं, जिन्हें जांच के लिए कब्जे में लिया गया है। प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पत्नी और उसके कथित प्रेमी के विरुद्ध तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।











