एडवोकेट एक्ट में संशोधन किए जाने के खिलाफ अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

तमकुहीराज, कुशीनगर। केंद्र सरकार द्वारा एडवोकेट एक्ट में संशोधन किए जाने के खिलाफ तमकुहीराज बार संघ के अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर किया। अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार की नीतियों को गलत ठहराते हुए एडवोकेट एक्ट में संशोधन करने को काला कानून का संज्ञा देकर उसे वापस लेने की मांग की। विरोध प्रदर्शन के बाद अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक एसडीएम तमकुहीराज को देकर न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया।

बुधवार को बार संघ तमकुहीराज की बैठक राजस्व न्यायालय परिसर में अध्यक्ष विनोद सिंह पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। अधिवक्ता संघ की बैठक को संबोधित करते हुए बार संघ महामंत्री अजय राय एडवोकेट ने बताया कि केंद्र सरकार मनमाना कानून अधिवक्ताओं पर थोपने का कार्य कर रही है। उन्होंने संघ को बताया कि एडवोकेट एक्ट में केंद्र सरकार संशोधन करके अधिवक्ता हितों को नुकसान पहुंचाने की मंशा रखे है।

उसके बाद अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने सामूहिक रूप से इस संशोधन कानून को काला कानून की संज्ञा देकर न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। जिसके बाद अधिवक्ता सामूहिक रूप से नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार से काला कानून वापस करने की मांग किए। विरोध प्रदर्शन के बाद उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक देकर अधिवक्ता हितों की रक्षा करने की मांग की गई।

इस दौरान अशोक कुमार राय, अमरनाथ सिंह, दीपक कुमार पाण्डेय, आरएन पाण्डेय, अशोक पाण्डेय, प्रद्युम्न चौबे, सत्येंद्र मणि चतुर्वेदी, संजय गुप्ता, सूर्यनाथ सिंह, नंदलाल प्रसाद, अखिलेश्वर दूबे, जमील अहमद, रामप्रवेश सिंह, राधेश्याम सिंह, सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर