
सीतापुर। भारत सरकार द्वारा एडवोकेट एक्ट 1961 मे संषोधन हेतु लाये गये अमेटमेण्ट बिल 2025 के प्रस्तावित प्राविधानों के अधिवक्ता एवं अधिवक्ताओ की मातृ संस्था स्टेट बार काउसिंल्स के अधिकारो के हनन के विरोध में बार एसोसिएषन सीतापुर मे आज आपात कालीन सभा आहूत की गयी जिसकी अध्यक्षता विजय कुमार अवस्थी अध्यक्ष व संचालन दिनेष कुमार त्रिपाठी महासचिव ने किया आम सभा मे उपस्थित सम्मानित सदस्यों के विचार एवं सुझाव लेने के उपरान्त बार एसोसिएषन ने एडवोकेट एक्ट मे प्रस्तावित संषोधनों का पुरजोर तरीके से विरोध किये जाने का निर्णय लिया।
इसके अतिरिक्त विधि मन्त्रालय की ओर से जारी किये गये ई-मेल नम्बरो पर सभी अधिवक्तागण की ओर से विरोध मे मैसेज कराये जाने के साथ-साथ दिनंाक 21.02.2025 दिन शुक्रवार को न्यायिक कार्य से विरत रहकर महामहीम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं कानून मंत्री को सम्बोधित मॉगपत्र जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित करने का निर्णय लिया गया है इसके अतिरिक्त बार काउसिंल ऑफ उ0प्र0 के आवाहन पर दिनंाक 25.02.2025 को भी न्यायिक कार्य से विरत रहने एवं ट्रेजरी व रजिस्ट्री कार्यालक का घेराव किये जाने का निर्णय एवं सीतापुर जिले की समस्त तहसील अधिवक्ता संघो के साथ मिलकर प्रस्तावित संषोधनो को वापस लिये जाने तक संघर्ष करने का निर्णय लिया गया है
आज सम्मपन हुयी आपातकालीन आम सभा के उपरान्त अधिवक्ताओ ने लालबाग चौराहे पर एडवोकेट अमेन्टमेण्ट बिल 2025 की प्रतियॉ जलाकर अपना विरोध प्रकट किया, इस अवसर पर बार एसोसिएषन सीतापुर के सैकड़ो की संख्या मे मौजूद रहे।










