प्रयागराज में सपा सांसद के बयान पर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन: तहसील मुख्यालय पर फूंका पुतला, जमकर की नारेबाजी

करछना, प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले राणा सांगा के प्रति अनादर का भाव प्रकट करने के साथ अपमान जनक बात करने पर लोगो मे गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है। जिसे लेकर सोमवार को करछना तहसील-थाना मुख्यालय गेट के सामने बार एसोशिएशन करछना के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह पिंटू के नेतृव में दर्जनों से अधिक अधिवक्ताओं द्वारा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया गया गया।

जिसे लेकर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह पिंटू ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सांसद द्वारा जिस तरह हम सभी के प्रेरणा स्रोत राणा सांगा के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करना घोर अपराध की श्रेणी में आता है।जिसे लेकर अधिकांश तह अधिवक्ताओं में गहरा आक्रोश व्याप्त है।जिन राणा सांगा के बारे में गलत बयानबाजी की जा रही है।

उनके त्याग व बलिदान की गाथा अजर अमर है।84 घाव लगने के बाद भी युद्ध करते रहे।एक हांथ व एक आंख कट जाने के बाद भी मुगल शासकों के दांत खट्टे करते रहे।निश्चित ही समाजवादी के सांसद द्वारा सार्वजनिक तौर पर मांफी मांग लेनी चाहिए अन्यथा भयावक हो सकती है।

मौके पर अधिवक्ता अखंड प्रताप सिंह, विद्युत सिंह प्रमोद पाण्डेय, एस एन सिंह, लालबहादुर शर्मा, सतंजय श्रीवास्तव, प्रवीण पांडेय, योगेंद्र पटेल, राजेश यादव, अम्बरीष सिंह, रामरतन सिंह,अभय सिंह समेत सामाजिक लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई