किरावली के अधिवक्ताओं ने मुलायम सिंह यादव को दीं श्रद्धांजलि

2 मिनट मौन धारण कर न्यायिक कार्य से रहे विरत

भास्कर समाचार सेवा

आगरा/किरावली। तहसील किरावली के बार एसोसिएशन ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम यादव की जिंदगी और मौत के शह -मात के खेल में सोमवार को सांसे थम गई इसी संदर्भ में अधिवक्ताओं ने तहसील में दो मिनट का मौन धारण किया तथा अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहे कर पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की
किरावली बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मोरध्वज ने बताया कि मुलायम सिंह यादव अधिवक्ताओ के सच्चे हितेषी थे तथा अधिवक्ताओं के लिए चैंबर्स भी उन्हीं की देन है ।
तहसील किरावली के अधिवक्ता भी शोकाकुल है तथा ईश्वर से प्रार्थना है कि इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें भगवान उनकी आत्मा को मोक्ष प्रदान करे।
शोक सभा में बार एसोसिएशन अध्यक्ष मुनेश लवानिया, उपाध्यक्ष मोरध्वज सिंह इंदौलिया, महासचिव दिगम्बार सिंह चाहर, गजेंद्र सिंह इंदौलिया,अनेक सिंह वर्मा,राजकुमार इंदौलिया, सुरेंद्र सिंह जादौन, बृज किशोर बोहरा, नाहर सिंह इंदौलिया,मधु चाहर,मोहित कटारा, आरिफ़ मालिक, आकाश इंदौलिया, नरेंद्र प्रताप सिंह, नरेश इंदौलिया, अरविंद छोकर ,कपूर चंद चाहर आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें