सरोजनी नगर तहसील परिसर में अधिवक्ता हुए लामबंद

  • सरोजनी नगर तहसील परिसर में अधिवक्ता हुए लामबंद
  • अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी व तहसीलदार पर लगाया गंम्भीर आरोप

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील परिसर में सरोजनी नगर तहसील बार एसोसिएशन लखनऊ के अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी की कार्यशैली से नाराज होकर न्यायालय परिसर के बाहर हुए लामबंद। प्रदर्शन के दौरान सरोजनी नगर तहसील बार एसोसिएशन महामंत्री राजेन्द्र यादव ने बताया कि उपजिलाधिकार द्वारा न्यायालय में सुनवाई के दौरान अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया गया सरोजनी नगर तहसील बार द्वारा आज दिनांक 21/03/2025 को उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर के स्थानान्तरण करने की मांग की गयी। उपजिलाधिकारी द्वारा किसी भी पत्रावली में आर्डर सीट नहीं लिखी जाती है जिससे कि मनमाना आदेश किया जाता है। और बताया कि आदेश में सुरक्षित पत्रावलियों में कई-कई बार मोल-भाव करने के लिये महीना महीना भर पत्रावली रखकर पुनः सुनवाई तिथि पर नियत कर दिया जाता है। उपजिलाधिकारी के पद पर रहते हुए सम्पूर्ण तहसील भ्रष्टाचार में लिप्त है इसको लेकर आम अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। शनिवार को हम सभी पदाधिकारी लखनऊ जिलाधिकारी को भी ज्ञापन देंगे कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई